भारत सरकार ने देशवासियों की सुविधा को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन एफआईआर (e-FIR) दर्ज कराने का एक और कदम उठाया है।
किसी भी थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराना कितना मुश्किल हो सकता है, इस चुनौती को समझते हुए सरकार ने ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा प्रदान की है।
यह न केवल नागरिकों को सुरक्षित बनाने में मदद करेगा, बल्कि इससे पुलिस द्वारा जल्दी से कार्रवाई होने में भी सहारा मिलेगा।
Contents
कैसे ऑनलाइन दर्ज कराएं FIR?
- ऑनलाइन FIR दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर uppolice.gov.in पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां आपको कुछ पर्सनल डिटेल जैसे नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस की डिटेल देनी होगी। इसके बाद मोबाइल नंबर को ओटीपी (OTP) से वेरिफाई (verify) करना होगा। इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा।
- इसके बाद e-FIR ऑप्शन पर जाना होगा|
- जहां एक फॉर्म ओपन होगा।
- FIR फॉर्म में आपको घटना की लोकेशन, घटना का समय, क्या घटना हुई है इस बारे में विस्तार से जानकारी देनी होगी। इसके अलावा नाम, पता, माता का नाम, पिता का नाम ईमेल आईडी की डिटेल देनी होगी।
- FIR सब्मिट करने के बाद एक वेरिफिकेशन करना होगा। इस तरह आपकी e-FIR सब्मिट हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश ऑनलाइन एफआईआईर (e-FIR) कैसे चेक करें?
- सबसे पहले UP Police के आधिकारिक वेबसाइट – https://cctnsup.gov.in/CitizenPortal/Login.aspx पर जाएं।
- होमपेज पर, आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड का विकल्प होगा।
- आपको कैप्चा कोड (Captcha Code) दर्ज करना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सिटीजन डैशबोर्ड (Citizen Dashboard) पेज खुलेगा।
- इस पृष्ठ पर, आप यूपी पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की गई सभी सेवाओं तक पहुँच सकते हैं।
- इसके बाद, आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित एफआईआर (FIR) और एफआईआर एप्लीकेशन फॉर्म (FIR Application Form) को चुनना होगा।
- इस फॉर्म में आपको FIR नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन (Police station)और साल पर क्लिक करना होगा फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर दर्ज एफआईआर का विवरण दिखाई देगा और आप उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन FIR की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और इसे प्रिंट (Print) भी कर सकते हैं।
ऐप (Mobile App) के माध्यम से भी कर सकते हैं ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR)?
- मोबाइल से एफआईआर दर्ज करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले से UPCOP ऐप को डाऊनलोड करें।
- जैसे ही आप यूपी कॉप (UPCOP) ऐप को ओपन करेंगे आपके सामने सबसे ऊपर FIR का ऑप्शन मिल जाएगा.
- इसके बाद आप ऑनलाइन शिकयत दर्ज कराने के लिए Register e-FIR ऑप्शन पर क्लिक करें। ।
- इसके बाद आपको लॉगिन (Login) और साइनअप (Sign up)का पेज खुल जाएगा।
- यदि आप अपने खुद के मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज करने जा रहे हैं तो आपको Self वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और यदि आप किसी दूसरे के लिए एफआईआर (FIR) दर्ज करने जा रहे हैं तो आपको On someone’s behalf वाले ऑप्शन पर क्लिक कर समस्त जानकारी सही प्रकार से भरे व कंप्लेंट सबमिट (Submit) करना होगा।
कैसे चेक करें ई-एफआईआर स्टेटस e-FIR Status?
- सबसे पहले UPCOP ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद होम पेज (Home page) पर सबसे ऊपर दिख रहे FIR वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद व्यू/डाऊनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- और अब आपको District वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस जिले को चुन लेना है जिसको आपने ई-एफआईआर (e-FIR) दर्ज करते समय चुना था।
- और इसके बाद पुलिस थाने (Police Station) का चुनाव करना होगा।
- अब एफआईआर डिटेल वाले ऑप्शन में एफआईआर नंबर (FIR Number) दर्ज कर देना है और इसके बाद घटना की तारीख को चुनें।
- और अब सर्च (Search) पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इतना काम करेंगे आपके एफआईआर का पूरा विवरण खुल जाएगा जिसको आप पढ़ सकते हैं और अपने एफआईआर का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
किस स्थिति में ई-एफआईआर पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है?
- चोरी: यदि आपके घर, दुकान, या वाहन से सामान चोरी हो गया है, तो आप ई-एफआईआर (e – FIR) दर्ज करा सकते हैं।
- धोखाधड़ी: यदि आप ऑनलाइन धोखाधड़ी, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी, या चेक धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, तो ऐसे में आप ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
- गुमशुदगी: यदि आपका कोई परिचित, परिवार का सदस्य या पालतू जानवर गुम हो गया है, तब भी आप ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
- साइबर अपराध: यदि आप ऑनलाइन उत्पीड़न, मानहानि, या धमकी का शिकार हुए हैं, ऐसी स्थिति में आप ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
- वाहन चोरी: यदि आपका मोटरसाइकिल, कार, या अन्य वाहन चोरी हो गया है, तो आप ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
- घरेलु हिंसा: यदि आप घरेलु हिंसा का शिकार हुए हैं, तो ऐसे में आप थाने न जाकर ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
- छेड़छाड़: यदि आप यौन उत्पीड़न या छेड़छाड़ का शिकार हुए हैं, तो आप ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप घर बैठे ही किसी भी परिस्थिति में जब आप पुलिस थाने में जाकर FIR दर्ज करवाने के लायक नहीं है।
ऐसे में ऑनलाइन e – FIR के माध्यम से FIR दर्ज करवा सकते है। एक तो यहाँ एफआईआर दर्ज आसान है इसके साथ ही आपको दर्ज करवाई गयी एफआईआर का स्टेटस भी पता चल जाता है।
हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आपका इससे सम्बंधित कोई प्रशन है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
FAQs
ई-एफआईआर (e - FIR) क्या है?
ई-एफआईआर का मतलब इलेक्ट्रॉनिक फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (Electronic First Information Report) है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से आप पुलिस को कई तरह के अपराध की रिपोर्ट ऑनलाइन ही दर्ज करवा सकते हैं।
मैं किन अपराधों के लिए ई-एफआईआर दर्ज करा सकता हूं?
आप चोरी, धोखाधड़ी, गुमशुदगी, साइबर अपराध, दस्तावेजों की चोरी, वाहन चोरी, घरेलू हिंसा, दुकानदारी, छेड़छाड़, और अन्य कई अपराधों के लिए ई-एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
ई-एफआईआर दर्ज करने के लिए मुझे क्या चाहिए?
ई-एफआईआर दर्ज करने के लिए, आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल पता होना चाहिए। आपको अपराध के बारे में जानकारी भी प्रदान करनी होगी, जैसे कि घटना का समय और स्थान, अपराध का विवरण, और संदिग्ध व्यक्ति का विवरण (यदि पता हो)।
ई-एफआईआर दर्ज करने के क्या लाभ हैं?
ई-एफआईआर दर्ज करने के कई लाभ हैं, जैसे कि:
- यह सुविधाजनक और समय बचाने वाला है।
- आप घर बैठे एफआईआर दर्ज करा सकते हैं।
- आपको पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं है।
- आप अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए 24/7 पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।