PM Kisan Yojana 17th installment: पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त (PM Kisan Yojana 17th installment) आने वाली है। कई लोग इस असमंजस में हैं कि उनके खाते में यह किश्त आएगी भी या नहीं।
ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। किसानों का एक ही सवाल है कि यह कैसे सुनश्चित करें कि इस बार की पीएम किसान योजना की किश्त कहीं रद्द न हो जाये।
इसी के मद्देनजर कुछ ख़बरें बाहर आ रही हैं कि किस दिन 17वीं किश्त किसानों के खाते में आएगी। और किसान ऐसा क्या करें कि यह किश्त रद्द न हो।
28 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र में हुए किसी खास प्रोग्राम में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किश्त को जारी किया था। 16वीं किश्त का लाभ मिलने के बाद किसानों को बेसब्री से अब 17वीं किश्त मिलने का इंतज़ार है।
तो किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। अच्छी खबर ये है कि जल्द ही किसानों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव के बाद जून या जुलाई में ये किश्त भी किसानों के खाते में आ जाएगी। हालांकि सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
लेकिन अब सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापान करना जरूरी कर दिया है।
क्यों कुछ किसानों के खाते में नहीं आ रहे किश्त के पैसे?
कई बार सुनने में आता है की कुछ किसानों के बैंक खाते में उनकी किश्त के पैसे नहीं आ रहे हैं। तो आईये जानते हैं की इसकी क्या वजह हो सकती है। नीचे दिए गए कुछ कारण इसकी वजह हो सकते हैं –
- कई बार कुछ किसान अपनी आवेदन के दौरान जानकारी भरतेसमय कुछ ना कुछ गलती कर जाते गलती कर देते हैं।
- इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक e-KYC और अपने भूलेख सत्यापन नहीं करवाया वह भी इस सूची से बाहर हो जाता है।
पीएम किसान योजना का उद्देश्य
किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। किसान देश के अन्नदाता भी हैं जो पूरे देश का पेट भरने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन ये अन्नदाता किसान कभी कभी खुद अभावों में जी रहा होता है।
किसानों की ऐसी ही कुछ परेशानियों को कम करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से ही एक योजना है PM किसान योजना।
योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पीएम किसान योजना क्या है।
कितनी धनराशि मिलती है किसानों को ?
PM किसान योजना भारत सरकार द्वारा शुरु की गई ऐसी योजना है जिसके माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य छोटे किसानों की आर्थिक मदद करना है।
इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हर चार महीने के बाद किसानों के बैंक खाते में 2000 रूपए की धनराशि डाली जाती है।
कैसे करवा सकते हैं, केवाईसी और भूलेखों का सत्यापान?
आप आसानी से ऑनलाइन पीएम किसान योजना के पोर्टल पर जाकर ई-केवाइसी की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं और अपने भू लेखों को भी सत्यपति करवा सकते हैं।
आप अपने नजदीकी CSC केंद्र जाकर भी e-kyc और अपने भुलेखों को सत्यापित करवा सकते हैं।