सरकारी योजनाए: जानकारी हमारी फायदा आपका
आप टैक्स (tax) तो देते है पर उसी पैसे से दी जाने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं ले पाते है | कारण – जानकारी की कमी | इसीलिए हम आपके देश की सभी अहम सरकारी योजनाओ की जानकारी आप तक आपके भाषा में लाये है | जरूर पढ़िए
सरकारी योजनाएं कैसे लाभदायक होती हैं?
सरकारी योजनाएं एवं सरकारी नीतियां वैसे तो भारत के हर एक नागरिक को प्रभावित करती हैं। लेकिन इन योजनाओं एवं नीतियों से जो लोग वंचित रह जाते हैं वह हैं आम नागरिक। इसका सबसे बड़ा कारण है जागरूकता की कमी।
भारत सरकार द्वारा आम नागरिकों को अलग अलग क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जाती हैं। जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, रूफटॉप सोलर पैनल योजना, आयुष्मान योजना और मनरेगा आदि।
यह योजनाएं ऐसी योजनाएं हैं, जिनके मदद से यह सुनिश्चित किया जाता है कि आम नागरिक का खुद का पक्का मकान हो, उसके पास रोजगार के अवसर हों और इसके आलावा बिमारी का इलाज करवाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाए आदि।
मेरे लिए कौनसी सरकारी योजना चल रही है?
एक सवाल सबके मन में कभी न कभी तो आता है कि कैसे पता चले कि हमारे लिए कौनसी सरकारी योजना चल रही है। क्योंकि यह पता करना थोड़ा मुश्किल है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की कौन सी योजना का लाभ हमें मिल सकता है।
इसी समस्या को हल करने के लिए सरकार द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया जिसका नाम myschemes है। यह इस पोर्टल की मदद से आप यह पता कर सकता हैं कि केंद्र एवं राज्य की किस कसी योजना के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।
आप इस वेबसाइट के माध्यम से उस योजना ऑफिसियल पेज पर जाकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। इस पोर्टल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप बस कुछ डिटेल डाल कर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
वैसे तो भारत में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के लिए पात्रता अलग अलग हो सकती है। लेकिन कुछ ऐसे दस्तावेज हैं जो लगभग हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए अवदान करते समय जरुरी होते हैं। यह इस प्रकार हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक होना चाहिए
- कभी कभी आय एवं जाती प्रमाण पत्र
- डिजिलॉकर अकाउंट
क्या महिलाओं एवं बेटियों के लिए भी कोई सरकारी योजना है?
भारत एक ऐसा देश है जहाँ हर वर्ग के नागरिक को उतनी ही महत्वता दी जाती है, जितनी अन्य वर्गों को दी जाती है। इसलिए भारत की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा महिला सश्क्तिकरण के लिए समय समय पर कई तरह की योजनाएं चलायी जाती हैं। जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तरीके से महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करती हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं जैसे –
क्या छात्रों के लिए भी कोई सरकारी योजना है?
जी हाँ, भारत सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के द्वारा छात्रों के लिए अलग अलग तरह की योजनाएं चलायी जाती हैं। जिससे छात्र अच्छी से अच्छी पढ़ाई कर सके और अपने माँ बाप कर देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर सके हैं।
इसी तरह की योजना है, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कालरशिप योजना, NMMS स्कालरशिप योजना, राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना और इसके आलावा उत्तर प्रदेश में कुछ साल पहले छात्रों को लैपटॉप बाँटें गए थे, जिन्होंने कई युवाओं को रोजगार दिया, हाल ही में उत्तर प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन बांटे गए।
ऐसी ही कई योजनाएं हैं जो छात्रों के विकास के लिए चलाई जाती हैं। जिनके बारे में आपको हमारी वेबसाइट में जानने को मिलेगा।
क्या युवाओं के लिए भी कोई योजना है?
जी हाँ, युवाओं के लिए भी सरकार द्वारा समय समय पर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, ताकि भारत का युवा तरक्की करे, स्वयं रोजगार करें और अन्य लोगों को भी रोजगार अवसर दे। युवाओं के लिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जाती हैं। इनमें इसे कुछ इस प्रकार हैं –
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- बेरोजगारी भत्ता योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
- स्टार्टअप इंडिया
आवश्यक सरकारी एवं गैर सरकारी पोर्टल कौनसे हैं जो सबको पता होने चाहिए?
कुछ ऐसे सरकारी एवं गैर सरकारी पोर्टल हैं जो कहीं न कहीं हमें पता होने चाहिए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी सहायता ली जा सके। यह पोर्टल भारत के नागरिकों की अलग अलग समस्या का हल करने के लिए बनाये गए हैं। जिनकी जानकारी होना भारत के हर नागरिक के लिए बेहद आवश्यक है। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं।
- डिजिलॉकर
- इ रक्तकोष
- e FIR
- myscheme.com
- इंडियामार्ट
लघु उद्योग शुरू करने जा रहे उद्यमियों के सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जाती हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं।
Please note:
अगर आपको इन जानकारियों से लगातार जुड़े रहना है तो आज ही हमारा WhatsApp channel को Follow करे । हम समय समय पर कुछ ख़ास कार्यक्रम लेकर आते है जो आपके लिए बहुत फ़ायदेबंद हो सकता है।