UPI Kya Hai | यूपीआई से पैसे कैसे भेजें जाने पूरी जानकारी 

जब करोना काल चल रहा था तो उस समय डायरेक्ट कांटेक्ट से बचने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया था जो अब तक जारी है। ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए google pay और phone pay जैसे एप्स का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है। 

इन एप्स में पैसों का ट्रांजैक्शन UPI के ज़रिये ही होता है। इसका पूरा नाम (UPI Full Form) Unified Payment Interface है। ये एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसकी मदद से आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। UPI QR कोड तो अब हर जगह है। यह  कैसे काम करता है, इसके क्या लाभ हैं, आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आदि। 

इन सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं। तो UPI की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

11 अप्रैल 2016 में NPCI और RBI ने मिलकर कर यूपीआई की शुरुवात की थी। यह एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है, जिसमे आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं एवं किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज भी सकते हैं। इसमें हर व्यक्ति की एक वर्चुअल आईडी बनती है। जिसके माध्यम से यूपीआई द्वारा लेनदेन की प्रक्रिया पूरी होती है। 

इस आईडी को आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें @ के बाद या तो upi होता है या फिर बैंक का नाम होता है, जैसे oksbi, okicici आदि। 

ओवरव्यू

नाम 

UPI 

Full Form 

Unified Payments System 

कब शुरू हुआ 

11 अप्रैल 2016 

किसने शुरआत की 

NPCI और RBI ने मिलकर शुरू किया। 

ऑफिसियल एप 

BHIM UPI 

UPI Full Form

यूपीआई ट्रांजैक्शन कैसे काम करता है?

इसके ज़रिये पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान होता है। पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके फोन में गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम आदि कोई भी एप होनी चाहिए। 

इन एप्स का आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं। आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई एप्स से लिंक कर सकते हैं या फिर कई बैंक अकाउंट को आप एक यूपीआई एप से लिंक कर सकते हैं। 

अगर स्कैनर, मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी, इनमें से कोई एक चीज भी आपके पास है तो आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। देश के लाखों मोबाइल उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने के लिए RBI ने यूपीआई का नया वर्ज़न UPI 123 PAY पेश किया है।

UPI ID कैसे बनाएं

  • सबसे पहले अपने फोन में कोई भी पेमेंट एप जैसे कि गूगल पे, फोन पे या भीम एप डाउनलोड करें।
  • जिस बैंक अकाउंट की आप UPI ID बनाना चाहते हैं उसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
  • मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपके फोन में एक मैसेज आएगा।
  • अब आपके सामने बैंकों की लिस्ट खुल जाएगी। आप अपना बैंक चुनें।
  • आपके मोबाइल नंबर से आपके बैंक खाते की डिटेल्स अपने आप यूपीआई प्लेटफॉर्म द्वारा प्राप्त कर ली जाएगी।
  • अगर आप पहली बार अपना बैंक खाता लिंक कर रहे हैं तो अपनी डेबिट कार्ड डिटेल्स भरें और अपना UPI PIN सेट कर लें।
  • जब आपका बैंक खाता लिंक हो जाता है तो आप किसी भी यूपीआई एप से लेनदेन कर सकते हैं।

UPI ID के कुछ उदहारण इस प्रकार हैं। example@upi, example@oksbi, example@apl, example@ybl आदि।   

UPI Benefits

यूपीआई के लाभ

  • इसके ज़रिये फंड ट्रांसफर करना एवं भुगतान करना बिलकुल मुफ्त है। 
  • इसकी मदद से फंड ट्रांसफर तुरंत हो जाता है। इंतज़ार करने की जरूरत नहीं होती।
  • इससे ट्रांसफर करना सुविधाजनक और सरल है। अपने मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से भुगतान किया जा सकता है। 
  • इससे ट्रांसफर करना हो तो किसी तरह की बैंक डिटेल्स देने की जरूरत नहीं होती।
  • इससे लेनदेन काफी सुरक्षित होता है। आपके पास अपना UPI PIN, पैटर्न या फिंगरप्रिंट होता है जिससे आपके अकाउंट से लेनदेन का सारा काम आपके पासवर्ड डालने से ही होगा।

UPI ID नंबर कौन सा होता है?

यह नंबर 8 से 10 अंकों वाला कोई ऐसा नंबर होता है जो आपके द्वारा चुना जाता है। यूपीआई नंबर गूगल पे का एक एक्सटेंशन होता है जिसमें आपके फोन नंबर का इस्तेमाल होता है। ये नंबर आपको अपनी यूपीआई एप्लिकेशन में मिलता है। इसके इस्तेमाल से आप किसी भी पेमेंट एप पर यूपीआई पेमेंट करने या पेमेंट प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

पेमेंट करने की लिमिट क्या है?

इसके माध्यम से के दिन में एक पर्सन से दूसरे पर्सन को सिर्फ 10 बार पेमेंट करने की इज़ाज़त है। मतलब पर्सन टू पर्सन 24 घंटों में सिर्फ 10 पेमेंट्स हो सकती हैं। और 24 घंटे में सिर्फ 1 लाख तक की अमाउंट ही ट्रांसफर की जा सकती है।

पैसे कैसे भेजे जाते हैं?

  • आप सबसे पहले कोई भी पेमेंट एप खोलें। जैसे गूगल पे या फोनपे 
  • एप के होमपेज पर पैसे भेजने के लिए गूगल पे में Pay UPI ID or Number पर या फोनपे में To Bank / UPI ID पर क्लिक करें।
  • अब सर्च बार के नीचे UPI ID पर क्लिक करें।
  • अब आप प्राप्तकर्ता की यूपीआई आईडी चुनें या सर्च बार में नई यूपीआई आईडी डालकर वेरीफाई बटन को प्रेस करें।
  • जितना अमाउंट आप सेंड करना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
  • फिर Pay या Send ऑप्शन पर क्लिक करें। पिन दर्ज करें 
  • आपकी राशि ट्रांसफर हो जाएगी।

इसके अलावा आप NEFT या IMPS की मदद से भी पैसे भेज सकते हैं। 

UPI PIN भूल गये हैं तो क्या करें

अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गये हैं तो बड़ी आसानी से आप नया यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करें –

  • सबसे पहले पेमेंट एप को ओपन करें।
  • अब इसके बाद सबसे ऊपर राइट कार्नर में अपनी फोटो पर क्लिक करें।
  • अब आपको बैंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसका पिन आप भूल गये हैं।
  • अब आप Forgot UPI PIN ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर अब आप अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट के साथ आखिर के 6 अंक डालें।
  • अब आप यहाँ पर नया UPI PIN क्रिएट कर सकते हैं
  • आपके पास एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद आपका नया पिन जनरेट हो जाएगा।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया UPI Kya Hai, इसके द्वारा पैसा कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है, लिमिट क्या हैं आदि। यह फंड ट्रांसफर करने का ऐसा तरीका है जिसके द्वारा तुरंत ही राशि दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है। 

यूपीआई सबसे लोकप्रिय फंड ट्रांसफर करने का साधन है। ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए यही सबसे अच्छा माध्यम है। जो आप अपने मोबाइल या इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिये कर सकते हैं। 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई प्रशन है तो कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top