सोलर पैनल (Solar Panel) एक ऐसा डिवाइस है। जिसे आप अपने घर की छत पर लगवा सकते हैं। इसकी सहायता से आप सूरज की रौशनी से अपने घर को रोशन कर सकते है।
जी हाँ।
सोलर पैनल घर की छत पर लग जाता है। सोलर पैनल लगवाने से आपको बिजली का बिल नहीं भरना पड़ता। आप अपनी जरुरत के हिसाब से सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
इस लेख में आपको बताएँगे की आप सोलर पैनल कैसे लगवा सकते हैं। सोलर पैनल से सम्बंधित सरकारी योजना कौन सी है। और एक किलोवाट सोलर पैनल की कीमत (1 kW Solar Panel Price) क्या है।
Contents
- 1 सोलर पैनल क्या होता है? (What is a Solar Panel?)
- 2 सोलर पैनल कैसे काम करता है? (How does a solar panel work?)
- 3 सोलर पैनल के फायदे (Benefits of Solar Panel)
- 4 सोलर पैनल कैसे लगवाएं? (How to install solar panels?)
- 5 1kW सोलर पैनल की कीमत (1kW Solar Panel Price)
- 6 सोलर पैनल से सम्बंधित सरकारी योजना क्या है?
- 7 पी एम सूर्योदय योजना द्वारा सोलर पैनल कैसे लगवाएं?
- 8 पी एम सूर्योदय योजना से सोलर पैनल लगवाने के 5 फायदे
- 9 सोलर पैनल के प्रकार (Types of Solar Panel)
- 10 कौनसा सोलर पैनल घर पर लगवाएं?
- 11 एक सोलर पैनल कितनी बिजली बनाता है?
- 12 Conclusion
सोलर पैनल क्या होता है? (What is a Solar Panel?)
सरल शब्दों में कहा जाए तो सोलर पैनल एक ऐसा उपकरण है जो सूरज की रौशनी से बिजली बनाता है।
इसमें सोलर प्लेट (solar plates), सोलर इन्वर्टर (Solar inverter) , सोलर बैटरी (Solar battery) और इसके साथ लगने वाले अन्य उपकरण जैसे कि सोलर स्टैंड (solar stand), वायर, कनेक्टर, AC / DC बॉक्स, अर्थिंग अरेस्टर शामिल होता है जो मिलकर सोलर पैनल बनाते हैं।
इससे उत्पन्न बिजली का उपयोग बैटरी चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। इन्वर्टर की मदद से ये घरेलू उपकरणों को बिजली सप्लाई की आपूर्ति करता है।
सोलर पैनल कैसे काम करता है? (How does a solar panel work?)
सोलर पैनल (Solar Panel) बिजली का डायरेक्ट करंट (DC) उत्पन्न करते हैं। फिर इसे एक इन्वर्टर की मदद से अल्टरनेटिंग करंट (AC current) में कन्वर्ट कर दिया जाता है। इसके बाद इसे घर और दुकान आदि में लगे उन बिजली उपकरणों को चलाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जो छतों पर लगे सोलर पैनल से जुड़े होते हैं।
सोलर पैनल के फायदे (Benefits of Solar Panel)
यदि आप इसे लगवाते हैं तो इससे होने वाले फायदों को बारे में आपको बताते हैं। सोलर पैनल लगवाने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं।
बिजली की लागत को कम करता है
सोलर पैनल लगाने का सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि इस से आप अपनी बिजली बिल की लागत को कम कर सकते हैं। यानि कि एक बार लगवाने के बाद आप कई सालों तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। और बिजली बिल को काफी कम कर सकते हैं।
पर्यावरण अनुकूल है
जब थर्मल प्लाटों (Thermal plant) में बिजली बनती है। तो कई तरह से वातावरण प्रदूषित होता है जिस का सीधा असर वहां आस पास रह रहे लोगों पर पड़ता है। जबकि सोलर पैनल बिजली उत्पन्न करते हुए कोई प्रदूषण (Pollution) पैदा नहीं करते हैं। यह आपके घर की छत पर एक कोने लगा रहता है।
लागत और रखरखाव का कम खर्च
सोलर पैनल लगाने में लागत भी ज्यादा नहीं है और यदि सावधानी से रखरखाव करेंगे तो ये 20 वर्षों तक अच्छे से काम कर सकता है।
सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने के लिए सब्सिडी
सोलर पैनल के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है और लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी (Subsidy) भी प्रदान कर रही है। ऐसी ही एक योजना के बारे में आगे हमने बताया हुआ है।
भारतीय जलवायु के लिए उपयोगी
भारत एक ऐसा महाद्वीप है जहाँ साल के सभी दिन सूरज की धूप उपलब्ध रहती है। इस वजह से सोलर पैनल बड़ी आसानी से अपना काम कर पाते हैं।
सौर ऊर्जा से विकास का रास्ता
सोलर पैनल ऊर्जा का सस्ता और अच्छा स्रोत है। सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देकर भारतीय अर्थ-व्यवस्था को नई ऊंचाईओं तक ले जाया जा सकता है।
सोलर पैनल कैसे लगवाएं? (How to install solar panels?)
अगर आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसे खरीदने के कई तरीके हैं। इन्हे आप इन्वर्टर और सोलर शॉप से या ऑनलाइन स्टोर जैसे लूम सोलर, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से कई सुविधाएं दी गई हैं। इस काम को आसान बनाने के लिए एमएनआरई (Ministry of New and Renewable Energy) की तरफ से एक नेशनल पोर्टल भी शुरु किया गया है।
इसके आलावा भारत सरकार द्वारा हाल ही में सूर्योदय योजना को भी शुरू किया है। जिसके तहत करके आप सोलर पैनल अपने घर पर लगवा सकते हैं।
1kW सोलर पैनल की कीमत (1kW Solar Panel Price)
अब हमको सोलर पैनल खरीदने के चार ऑप्शन बताएंगे। जहाँ से आप क्षेत्र के हिसाब से 1kW सोलर पैनल की कीमत (1kW Solar Panel Price) देख सकते हैं।
Options | 1kW Solar Panel Price |
---|---|
Amazon | 20 हजार से शुरू |
लूम सोलर | 95 हजार |
टाटा | 70 हजार |
सरकार | 45 हजार + |
सोलर पैनल से सम्बंधित सरकारी योजना क्या है?
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2024 को पी एम सूर्योदय योजना की घोषणा की गई है। इस योजना द्वारा देश के करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।
इन सोलर पैनल्स की मदद से इन घरों के बिजली बिल के खर्चों में कमी आ जाएगी।
पी एम सूर्योदय योजना द्वारा सोलर पैनल कैसे लगवाएं?
किसानों के लिए सरकार ने फ्री सोलर पैनल योजना शुरु की है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसान ही इस योजना के लिए पात्र होंगे। क्योंकि सरकार का उद्देश्य है भारत के गरीब घरों को इस योजना का लाभ पहुंचा कर उनके घर को सौर्य ऊर्जा के द्वारा बिजली उपलब्ध करवाना ताकि। कोई भी गरीब किसान जो बिजली का बिल भरने के लिए सामर्थ्य नहीं है। उसे अँधेरे में ना रहना पड़े।
इस योजना का लाभ लेने के लिए अभी पोर्टल जारी नहीं हुआ है। आने वाले कुछ ही समय में पोर्टल जारी होने के बाद। आवेदन करके सोलर पैनल लगवाया जा सकेगा।
पी एम सूर्योदय योजना से सोलर पैनल लगवाने के 5 फायदे
फ्री सोलर पैनल योजना का संचालन ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के अनेकों फायदे हैं जैसे –
- फ्री सोलर पैनल योजना के तहत किसान को कुल खर्च का सिर्फ 40% ही भुगतान करना पड़ेगा।
- सोलर पैनल की मदद से मोटरें चला कर डीजल के खर्चों में भारी कटौती आएगी।
- इस योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस योजना के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा।
- सोलर प्लांट के नीचे किसान सब्जियाँ उगा सकते हैं।
- सोलर प्लांट से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को किसान बिजली कंपनी को बेच कर अतिरिक्त आय भी कमा सकते हैं।
सोलर पैनल के प्रकार (Types of Solar Panel)
भारत में दो प्रकार के सोलर पैनल इस्तेमाल किये जाते हैं। जिनमें से एक है मोनो क्रिसटलाइन सोलर पैनल। इसे शुद्ध सिलिकॉन की पतली क्रिस्टल लेयर से बनाया जाता है। ये महंगा होता है और जरा सी खराबी आने पर ये ठीक ढंग से बिजली उत्पादन नहीं कर सकता।
दूसरा है पॉली क्रिसटलाइन सोलर पैनल जिसमें एक सोलर सेल के अंदर अनेक क्रिस्टल लेयर होती हैं। ये मोनो क्रिसटलाइन सोलर पैनल से सस्ता होता है लेकिन ये बिजली का उतना उत्पादन नहीं कर सकता जितना मोनो क्रिसटलाइन सोलर पैनल करता है।
कौनसा सोलर पैनल घर पर लगवाएं?
अगर देखा जाए तो मोनो क्रिसटलाइन सोलर पैनल को ही घरों की छतों पर लगाना चाहिए। ये कम ऊर्जा में ज्यादा बिजली का उत्पादन करता है। घर में बिजली से चलने वाले सारे उपकरण ये आसानी से चला देता है। और यदि आप इसके रखरखाव या मैंटेनैंस का बराबर ध्यान देते हैं तो आपको कई सालों तक यह लाभ दे सकता है।
एक सोलर पैनल कितनी बिजली बनाता है?
एक किलोवाट वाले सोलर पैनल से 4 से 6 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है। अमूमन एक घंटा अच्छी धूप में एक 1 किलोवाट बिजली का उत्पादन होता है। यदि धूप 5 से 6 घंटे तक रहे तो 5 से 6 kW का प्रतिदिन उत्पादन होगा। अगर आपके घर की बिजली का लोड प्रतिदिन 10 यूनिट है तो आप 2 kW के सोलर पैनल लगा सकते हैं।
आपको पता है आप कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार से 10 लाख का लोन ले सकते हैं। इसके लिए कोई गारंटर चाहिए इसके आलावा अन्य और लाभ मिलते हैं। PM Mudra Yojana के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Conclusion
यदि हम बात करें सोलर पैनल (Solar Panel) की तो ये एक ऐसा उपकरण है। जिसे खाली जमीन या बंजर जमीन पर, खेत में, घर की छत आदि कहीं पर भी लगवाया जा सकता है। इसके जरिये आप कई सालों तक आराम से बिना बिजली का बिल दिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि पावर ग्रिड द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली बिजली का एक अच्छा विकल्प है। लेकिन आप पूरी तरह से इसी पर निर्भर नहीं हो सकते।
क्योंकि बारिश के समय में और सर्दियों में जब धुप कई दिन नहीं निकलती तो यह उतनी बिजली नहीं बना सकता जिससे आप घर के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चला सकें। ऐसे में आप साल के बाकी समय सोलर पैनल द्वारा बनाई गयी बिजली का इस्तेमाल करें। सर्दियों के समय में और बारिश के समय में पावर ग्रिड से आ रही बिजली का इस्तेमाल करें। इंटरनेट पर आपको 1 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत (1kW Solar Panel Price) से लेकर जितनी आपकी खपत है उस हिसाब से कीमत देख सकते हैं।