सरकारी जॉब (Government Job) का सपना कई नवयुवा देखते हैं। जिनमें से कई युवा इस सपने को पूरी लगन और कड़े परिश्रम से साकार भी कर लेते हैं। हर साल लाखों युवा सरकारी जॉब पाने के लिए एग्जाम देते हैं। इसी कड़ी में उन छात्रों के लिए भी अपने सपनों को साकार करने का मौका है। जिन्होंने ने अभी सिर्फ दसवीं ही पास की है।
जी हाँ, यह आर्टिकल आपके लिए ही है इस आर्टिकल में हमने कुछ दसवीं पास जॉब (10th pass job) के लिए ऐसे एग्जाम बताएं है। जिन्हें देकर आप अपने सरकारी जॉब के सपने को साकार कर सकते हैं।
इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें और यदि आपके मन में कोई सवाल है या जॉब से सम्बंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट (comment) करके पूछ सकते हैं।
List of 10th Pass Job Hindi
अगर आप अभी सिर्फ दसवीं पास (10th pass) हैं तो आप नीचे बताये गए एग्जाम दे सकते हैं। यह सभी एग्जाम भारत के अलग अलग केंद्र और राज्य स्तर के रिक्त पदों को भरने के लिए करवाए जाते हैं। आप भी अन्य युवाओं की तरह अपनी योग्यता अनुसार यह एग्जाम देकर अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं।
हालाँकि कम्पटीशन ज़्यादा होने के चलते बिना अच्छी तैयारी के एग्जाम पास करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है।
भारत में जितने भी एग्जाम होते हैं उन्हें देने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। अधिकतम उम्र हर एग्जाम से हिसाब से अलग अलग हो सकती है। यह सभी एग्जाम इस प्रकार हैं।
1. RRB(Railway Recruitment Board) Group D
इस जॉब में कर्मचारियों को पटरियों, रेल बोगी और स्टोर आदि के रखरखाव का ध्यान रखना होता है। इसके अलावा इस एग्जाम को पास करने के बाद निम्न पदों पर नियुक्तियां होती हैं।
- Helper
- Fitter
- Keyman
- Cabin Man
- Switchman
- Welder
- Trackman
- Leverman
- Porter
- Shunter
दसवीं पास युवाओं के लिए रेलवे में जॉब के लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसके लिए आवेदक की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए।
2. DLW Apprentice Recruitment
इस एग्जाम को वह भी दे सकते हैं जिन्होंने आईटीआई नहीं किया है और अभी सिर्फ दसवीं पास हैं। इस एग्जाम को पास करने के बाद निम्न पदों पर जॉब मिलती है
- Painter (General)
- Electrician post
- Fitter
- Carpenter
- Machinist
- Welder
- G&E
योग्यता:
नॉन आईटीआई (Non-ITI) वालों के लिए
- उम्र 15 से 22 होनी चाहिए
- कम से कम 50% अंकों से दसवीं पास होनी चाहिए
आईटीआई (ITI) वालों के लिए
- उम्र 15 से 24 होनी चाहिए।
- कम से कम 50% अंकों से दसवीं पास होनी चाहिए या फिर 10 + 2 लेवल की अन्य परीक्षा पास होनी चाहिए।
इसके अलावा जॉब के लिए सम्बंधित ट्रेड में एलटीएल किया हुआ होना चाहिए।
3. RRB ALP (Assistant Loco Pilot)
यदि आप इस एग्जाम (exam) को पास कर लेते हैं तो आप लोको पायलट बनते हैं। लोको पायलट की जिम्मेदारी होती है ट्रेन को चलाना और उसके रख रखाव का विशेष ध्यान रखना।
यदि आपने दसवीं पास कर ली है तो आपको लोको पायलट बनने के लिए कोइल वाइंडिंग, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल (Mechnical) आदि ट्रेड से ITI करनी होगी। इस एग्जाम को देने और लोको पायलट बनने के लिए योग्यता इस प्रकार है।
- उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए
- इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ट्रेड से आईटीआई (ITI)
- कम से कम 50% अंकों से दसवीं
4. RPF Constable
इस एग्जाम को पास कर लेने के बाद आपको भारतीय रेलवे में सुरक्षा बल या फिर सुरक्षा विशेष बल में कांस्टेबल (constable) की जॉब मिलेगी। RPF कांस्टेबल का काम होता रेलवे स्टेशन, यात्रियों एयर भारतीय रेल से सबंधित संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
यदि आपकी आयु 18 से 25 वर्ष है और दसवीं पास हैं तो इस योग्यता को पूरा करते हैं। अब आप इस एग्जाम को पास करके आरपीएफ कांस्टेबल बन सकते हैं।
5. SSC MTS (Multi Tasking Staff)
इस एग्जाम से आपको केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों या मंत्रालयों में खाली पद पर जॉब मिल जायेगी। एग्जाम को पास करने के बाद आपकी योग्यता अनुसार आपको विभाग मिल जायेगा।
इस एग्जाम को देने के लिए आपकी कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिक्तम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए और 50% अंकों से दसवीं पास (10th pass) होनी चाहिए।
SSC MTS के तहत जिन पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं वह इस प्रकार हैं।
- Operator
- Peon
- Gate Keepers
- Watch Man
- Junior Operator
- Gardener
- Mali
एसएससी एमटीएस के बारे में हमने विस्तार से एक आर्टिकल लिखा हुआ है आप वहां से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। Read full detail on SSC MTS
6. SSC Selection Post
यह एग्जाम एसएससी के अंतर्गत आता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद 21 विभागों से किसी में जॉब मिल जाती है। जॉब पाने लिए कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष और अधिक्तम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं।
- अकाउंटेंट
- सहायक स्टोर कीपर
- फोटोग्राफर
- सीनीयर ट्रांसलेट
- प्रयोगशाला अटेन्डन्ट
- जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट
- क्लर्क (डिपार्टमेंटल कैंटीन)
- तकनीकी सहायक
7. ITBP Constable
ITBP भारत के सशस्त्र बलों में से एक है। यह भारत – चाइना बॉर्डर पर सुरक्षा सुनिश्चित करती है। ITBP कांस्टेबल का यह एग्जाम इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस द्वारा रिक्त पदों को भरने के लिए करवाया जाता है। इस एग्जाम को देने के लिए कम से कम 18 वर्ष उम्र और अधिक्तम 23 साल होनी चाहिए।
इसके आलावा एग्जाम देने के लिए आपका दसवीं के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर में मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
8. Assam Rifles Constable
यह केंद्रीय अर्धसैनिक बल है जिसका काम है भारत के पूर्वोत्तर में उग्रवाद को कण्ट्रोल करना, सीमा सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाये रखना।
इस एग्जाम के माध्यम से आसाम राइफल में Constable General Duty और Mechanic के पदों के लिए नियुक्तियां की जाती हैं। इस एग्जाम को देने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए और वह भारत के किसी भी मान्यता बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए।
9. BSF Constable
भारत की सीमा की सुरक्षा और घुसपैठियों, तस्करों और बॉर्डर पर शांति स्थापित करने के लिए BSF यानि की बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स जिम्मेदार होती है। यदि आप दसवीं पास हैं और फ़ौज में जाकर भारत की रक्षा में अपना योगदान देना चाहते हैं।
तो BSF कांस्टेबल का या एग्जाम पास करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। एग्जाम देने के लिए आप भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं पास होने चाहिए और आपकी उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए।
10. CRPF Constable
इसका फुल फॉर्म Central Reserve Police Force हैं। यह गृहमंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसका काम है भारत के अंदर राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था को बनाये रखना।
आप भी इस एग्जाम को पास करके CRPF Constable बन सकते हैं। इसके लिए बस आप मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने चाहिए और आपकी उम्र 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
युवाओं के लिए टिप्स
हमने अभी जितने भी 10th pass job से सम्बंधित एग्जाम आपके लिए बताये इनमें से कई एग्जाम ऐसे हैं जिन्हें आप 18 साल की उम्र और सिर्फ दसवीं पास योग्यता के साथ दे सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए आपको 10th के ITI के सर्टिफिकेट की भी जरुरत पड़ेगी।
यदि आपका सपना सरकारी जॉब करने का है तो यहाँ आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स हैं जो कहीं न कहीं आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं। यह इस प्रकार हैं।
- यदि आपने दसवीं पास करली है और अब आपका सपना सरकारी जॉब करने का तो पढाई के साथ साथ अपनी ड्रीम जॉब की तैयारी शुरू करदें।
- जितना जल्दी आप तैयारी करना शुरू करेंगे उतना ही ज़्यादा समय आपको तैयारी करने के लिए मिलेगा।
- सबसे पहले आपको जो जॉब करनी है उससे सम्बंधित क्या योग्यता है उसे पूरा करना शुरू करदें।
- उस जॉब का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, पिछले 10 से 15 सालों के Question Paper और Answer Key जुटाएं और उसी अनुसार धीरे धीरे एक एक करके सभी टॉपिक्स को तैयार करना शुरू कर दें।
- यदि आपके पास बजट है तो किसी अच्छी इंस्टिट्यूट का ऑनलाइन कोर्स आप ले सकते हैं इसके आलावा आप मुफ्त में यूट्यूब से भी अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
- आप तैयारी शुरू करने के लिए सेकंड हैंड बुक्स ले सकते हैं ताकि आप ऑनलाइन कोर्स या यूट्यूब से जो भी सीखें उसे बुक्स और पिछले सालों के प्रशन पत्रों की सहायता से प्रैक्टिस कर सकें।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ दसवीं पास जॉब्स (10 pass jobs) के बारे में बताया। ताकि यदि आप सिर्फ दसवीं पास हैं और इनमें से किसी भी एग्जाम की योग्यता रखते हैं तो उस मौके को हाथ से न जाने दें।
कम्पटीशन (Competition) को देखते हुए पहली बार में एग्जाम निकलना थोड़ा कठिन जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है यदि आप दृढ़ निश्चय के साथ मन लगाकर तैयारी करते हैं तो यकीनन आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।