बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (बीजीएसवाईएस) ने लेखपाल और आईटी सहायक (Bihar Lekhpal IT Assistant Recruitment) में करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। इस नौकरी में आप आकर्षक वेतन के साथ साथ काफी कुछ सीख भी सकते हैं।
ये एक सम्मानजनक पद है जिसका सपना हर युवा देखता है। अगर आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
इस आर्टिकल में आप जानेंगे यह लेखपाल लेखाकार कम आईटी सहायक की भर्ती (Lekhpal IT Assistant Recruitment 2024) क्या है?, योग्यता क्या चाहिए, आवेदन कैसे करें, सैलरी कितनी मिलेगी आदि।
PRD Bihar Lekhpal IT Assistant Recruitment 2024 क्या है? (Full Form)
पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) के तहत ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार के बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (Bihar Gram Swaraj Yojana Society) द्वारा लेखपाल लेखाकार / आईटी सहायक के लिए भर्ती (Lekhpal Account Cum IT Assistant Recruitment) निकाली है।
इस भर्ती में महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के द्वारा लेखपर लेखाकार / आईटी सहायक के कुल 6570 खाली पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के तहत पुरुषों के 4270 और महिला के 2300 खली पद भरे जाएंगे।
इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Lekhpal IT Assistant Recruitment Overview
[table id=58 /]
योग्यता
- आवेदक की उम्र 21 साल से 45 साल के बीच में होनी चाहिए। bgsys
- महिला आवेदक की उम्र 21 साल से 48 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आरक्षित श्रेणिओं के लिए उम्र 21 साल से 50 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त संसथान से बीकॉम या एमकॉम या सीए की हो।
- सीए की डिग्री प्राप्त आवेदकों को पहल दी जाएगी।
इस भर्ती के अलावा आप 10th pass job यानि कि SSC MTS, SSC GD और 12th pass job SSC CHSL के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
पदों की संख्या
इस पद के लिए कुल 6570 रिक्तियां हैं। इन्हें हम केटेगरी वाइज भी समझ सकते हैं जैसे कि
[table id=59 /]
Bihar Lekhpal IT Assistant Recruitment Syllabus
English Syllabus
- Grammar
- Vocabulary
- Writing skills
- Letter writing
- Essay writing
- Comprehension
- Business English
- Basic English language usage
General Knowledge Syllabus
- Indian history
- Indian economy
- General Science
- Indian Geography
- Books and authors
- Sports and games
- Awards and honors
- Environmental studies
- Science and technology
- Important events and dates
- Indian polity and governance
- Cultural heritage and festivals of India
- Current affairs (national and international)
Mathematical Aptitude Syllabus
- Geometry
- Algebra
- Averages
- Mensuration
- Percentages
- Simplification
- Profit and loss
- Time and work
- Number system
- Time and distance
- Data interpretation
- Problems on ages
- Ratio and proportion
- Decimal and fractions
- Simple and compound interest
Logical Reasoning Syllabus
- Puzzle
- Analogies
- Alphabet test
- Classification
- Blood relations
- Series completion
- Direction sense test
- Sitting arrangement
- Coding and decoding
- Arithmetical reasoning
- Logical Venn diagrams
- Mathematical operations
- Statement and conclusions
- Number, ranking, and time sequence
General Hindi Syllabus
सामान्य हिंदी का सिलेबस इस प्रकार है।
- रस
- समास
- अलंकार
- विराम चिह्न
- शब्द रचना
- विलोम शब्द
- वाक्य रचना
- हिंदी व्याकरण
- पर्यायवाची शब्द
- शब्दों का उपयोग
- वाक्यों का अनुवाद
- संधि और संधि विच्छेद
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- अपठित गद्यांश और पद्यांशों का अर्थ
Exam Pattern
आवेदकों का सिलेक्शन लिखती परीक्षा यानि की CBT पर आधारित होगी। आपसे 50 अंक की परीक्षा ली जाएगी और 50 अंक आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के होंगे। दोनों अंको को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
Bihar Lekhpal IT Assistant Recruitment के लिए आवेदन कैसे करें?
- इस पोस्ट के आवेदन ऑनलाइन करना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस पद की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएँ।
- खुद को यहाँ पर रजिस्टर्ड करें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा।
- अब आप “Recruitment Link” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन मेलआईडी और पासवर्ड डालकर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फार्म खुल जायेगा।
- फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें।
- जो डॉक्यूमेंट आपसे मांगे गए हैं, उनको फोटोकॉपी अपलोड कर दें।
- आवेदन शुल्क की ऑनलाइन पेमेंट कर दें।
- अब आप फार्म को सबमिट कर दें, और एप्लीकेशन फार्म को डाउनलोड कर लें। साथ में इसका प्रिंटआउट भी ले लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क नीचे लिखे अनुसार है –
[table id=60 /]
आवेदन शुल्क को आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ईचलान के माध्यम से भर सकते हैं।
Job Profile
बिहार लेखपाल आईटी सहायक (Bihar Lekhpal It Assistant) की यह नौकरी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर आधारित है। यह केवल 3 साल के लिए ही है।
Salary
इन पदों पर सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को रु 20,000 प्रति महींना दिए जाएंगे।
Conclusion
इस आर्टिकल में आपने बिहार के बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी के द्वारा निकाली गयी लेखपाल कम आईटी सहायक की भर्ती (Bihar Lekhpal IT Assistant Recruitment) के बारे में जाना। जैसे यह भर्ती क्या है, कितने पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, सिलेबस क्या है आदि।
10 मई से इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जून 2024 है। यदि आप इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख तक आवेदन कर दें।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपके मन में इस भर्ती से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Anish
मैं अनीश मौर्य (Anish Maurya) इस वेबसाइट का Co-Founder और author हूँ। 2022 में मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया। अब मैं Jagruk Bano India पर आपके जैसे कई लोगों को अलग अलग तरीकों से जागरूक करने के लिए काम कर रहा हूँ।