भारतीय वायु सेना द्वारा भारतीय वायुसेना अग्निवीर (Indian Airforce Agniveer) के तहत मेडिकल सहायक ग्रुप Y की भर्ती निकाली गयी है। सभी योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को अनुकूलता परीक्षण, मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा।
इसके बाद योग्य उम्मीदवार को खाली पद को भरने के लिए चयनित कर लिया जाता है। इस आर्टिकल में आप इसी भर्ती भर्ती के बारे में विस्तार से जानेंगे जैसे भारतीय वायुसेना अग्निवीर मेडिकल सहायक ग्रुप Y रैली भर्ती 2024 (Indian Airforce Agniveer Medical Assistant Group Y Rally Recruitment 2024) क्या है?, योग्यता क्या चाहिए और चयनित होने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी।
Indian Airforce Agniveer Medical Assistant Group Y Rally Recruitment 2024 क्या है?
भारतीय वायुसेना द्वारा यह अग्निवीर भर्ती मेडिकल सहायक के खली पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती द्वारा चयनित उमीदवारो को निम्नलिखित कार्य करने होंगे।
- इस नौकरी में भारतीय वायुसेना में मौजूद अविष्कारों की खरीद, भंडारण और हैंडलिंग के रिकॉर्ड का प्रबंध करना।
- एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर, एयर फील्ड और एयर डिफेंस सिस्टम जैसी वभिन्न प्रणालियों के संचालन में सहयोग देना।
- नर्सिंग और आईएफ की फर्स्ट ऐड में सहायता करना आदि कार्य शामिल हैं।
Indian Airforce Agniveer Rally Overview
[table id=52 /]
योग्यता
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो।
- आवेदक पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ एवं लद्दाख के सभी जिलों में से किसी एक का निवासी हो।
- आवेदक ने 12वीं की परीक्षा भौतिकी, रसायण विज्ञानं, जीव विज्ञानं व अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50% अंको के साथ पास की हो।
- या
- आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फर्मास्य में डिप्लोमा या डिग्री कम से कम 50% अंको के साथ पास की हो।
- आवेदक की आयु –
- 12वीं पास आवेदक का जन्म 02 जनवरी 2004 से लेकर जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए और उमीदवार अविवाहित होना चाहिए।
- बीएससी / डिप्लोमा इन फार्मेसी के आवेदक का जन्म 02 जनवरी 2001 से 02 जनवरी 2006 के बीच हुआ हो।
- विवाहित का जन्म 02 जनवरी 2001 से 02 जनवरी 2004 के बीच में हुआ हो।
- आवेदक के कद की लम्बाई कम से कम 152.5 सेमी हो।
इसके आलावा यदि 12th pass कर ही चुके हैं तो आप SSC CHSL के लिए भी आवेदन कर सकता है।
मेडिकली फिट स्टैंडर्ड्स
आवेदकों को नीचे लिखे गए तय मानकों पर खरा उतरना होगा –
कद की लम्बाई – आवेदक की कद की लम्बाई कम से कम 152.5 सेमी होनी चाहिए।
चेस्ट – चेस्ट का फैलाव 5 सेमी तक होना चाहिए।
वजन – लम्बाई और उम्र के हिसाब से ही मानक के अनुसार वजन होना चाहिए।
सुनने की क्षमता – आवेदक को किसी किस्म का बहरापन न हो।
दाँत – आवेदक के दाँत पूरे होने चाहिए।
आँख – आँखों की नजर बराबर होनी चाहिए। आंखौं की किसी तरह की कोई सर्जरी न हुई हो।
जनरल हेल्थ – आवेदक की सेहत अच्छी होनी चाहिये। उसकी किसी प्रकार की कोई सर्जरी न हो रखी हो। आवेदक को कोई स्किन इन्फेक्शन से सम्बंधित कोई बीमारी न हो।
टैटू – पेररमानेन्ट टैटू नहीं होने चाहिए। अगर हैं तो वो बॉडी के ऊपरी हिस्सों पर दिखाई नहीं देने चाहिए। टैटू की पोस्टकार्ड फोटो जिसमें टैटू का साइज और टैटू का टाइप लिखा हो, जमा करवानी होगी।
Indian Airforce Medical Assistant Group Y Syllabus
भारतीय वायुसेना की मेडिकल सहायक ग्रुप Y भर्ती के एग्जाम में दो विषयों से सवाल पूछे जाएंगे जो इस प्रकार हैं।
विषय (अंग्रेजी) –
- Comprehension
- Grammar
- Word Formation (nouns from verbs, adjectives, etc.)
- Proposition
- Determiners
- Noun & Pronoun
- Conjunction
- Adverb
- Modals
- Clauses (noun, adverb & relative clauses)
- Subject-verb concord
- Verb formation and error in their use
- Sentence transformation (simple, negative, compound, complex, etc.)
- One-word substitution
- Synonyms
- Antonyms
- Spelling errors
- Idioms and phrases
विषय (रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस )(RAGA)
- संख्यात्मक श्रृंखला
- दूरी और दिशा भावना परीक्षण
- गणितीय संचालन
- असंगत अलग करें
- आपसी संबंध समस्या
- सबसे छोटे, सबसे छोटे संबंध
- शब्दकोश जंगल
- नंबर, रैंकिंग और समय अनुक्रम टेस्ट
- गणितीय अंकों के लिए कृत्रिम मान निर्दिष्ट करें
- सही गणितीय संकेत सम्मिलित करना
- मानवीय संबंध
- कोडिंग और डिकोडिंग
- समानता
- संभावना।
- सरल त्रिकोणमिति
- सामान्य विज्ञान
- नागरिकशास्र
- भूगोल
- वर्तमान घटनाएं
- गैर-मौखिक तर्क
- नंबर कोडिंग
- संख्या पहेली
- अनुपात और अनुपात
- औसत
- एलसीएम और एचसीएफ
- लाभ और हानि
- समय, दूरी और गति
- प्रतिशत।
- संख्याओं का सरलीकरण
- भिन्न
- त्रिभुज, वर्ग और आयत का क्षेत्रफल।
- सर्फेस एरिया और क्यूबॉइड्स, सिलेंडर, कोन और स्फेयर की मात्रा।
- इतिहास
- बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशंस
[table id=53 /]
Indian Airforce Medical Assistant Group Y Syllabus
सबसे पहले फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा जो नीचे लिखे अनुसार होगा –
[table id=54 /]
सबसे पहले फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा जो नीचे लिखे अनुसार होगा –
लिखती टेस्ट –
- जो आवेदक PFT टेस्ट को पास कर लेंगे, उनका इसके बाद लिखती टेस्ट लिया जाएगा। पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर हिंदी और अंग्रेजी में होगा इंग्लिश विषय को छोड़कर।
- परीक्षा का समय 45 मिनट का होगा।
- कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
[table id=55 /]
- दोनों परीक्षा में पास होना जरुरी है
- परीक्षा का नतीजा उसी दिन बता दिया जाएगा।
अनुकूलता परीक्षण –
लिखती टेस्ट पास करने वाले आवेदकों का अनुकूलता परीक्षण किया जाएगा। ये देखा जाएगा की वो किसी भी वातावरण या कैसे भी हालातों में रह सकते हैं या नहीं।
मेडिकल परीक्षण –
ऊपर लिखी तीनों टेस्टों को पास करने वाले आवेदकों का अंत में मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। उनके नीचे लिखे टेस्ट किये जाएं –
- Blood Haemogram – Hb,TLC, DLC
- Urine RE/ME
- X -Ray chest (PA view)
- ECG (R)
- Biochemistry –
- Blood Sugar Fasting & PP
- SerumCholesterol
- Urea, Uric Acid, Creatinine
- LFT – Serum Bilirubin SGOT SGPT
आवेदन कैसे करें?
Step 1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (airmenselection.cdac.in) पर जाना है।
Step 2. आवेदन फॉर्म में सभी जरुरी डिटेल्स को सही से भरें और अच्छे से चेक करें।
Step 3. अब आपको उन सभी जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
Step 4. अब अंत में जो भी डिटेल आपने भरी है उसे अच्छे से एक से दो बार चेक करना है। फिर फॉर्म को ‘Submit’ कर देना है।
आवेदन शुल्क
सभी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क रु 100 है , फिर चाहे वो किसी भी श्रेणी का क्यों न हो। आरक्षित श्रेणिओं को किसी प्रकार की कोई छूट नहीं है।
Air Force Group Y Medical Assistant Job Profile
- Accounts Assistant
- Administrative Assistant
- Logistics Assistant
- Operation Assistant
- Medical Assistant
- IAF Police & Security
- Ground Training Instructor
- Environmental Support Services Assistant
- Meteorological Assistant
- Musician and Cryptographer
Salary
- आवेदकों को ट्रेनिंग के दौरान रु 14,600/- प्रति महींना दिए जाएंगे।
- ट्रेनिंग खत्म होने के बाद शुरू में रु 26,900/- प्रति महीना दिए जाएंगे। साथ में जो सरकारी नियमों के अनुसार भत्ते बनते होंगे, वो भी दिए जाएंगे।
[table id=56 /]
सैलरी के अलावा मिलने वाले अन्य लाभ
- Rations
- Accommodation
- Loans for education
- Transport Allowance
- Scholarships (children)
- High Altitude Allowance
- Grants for natural calamities.
- City Compensatory Allowance
- Interest-free loan for house repair
- Medical facilities for self and dependents
- Leave Travel Concession for self and family
- Field Area/Modified Field Area Allowance etc.
- Composite Personal Maintenance Allowance
- Group Insurance covering disability and death
- Interest-free loan for the marriage of sister/daughter
- Pensions including service, disability, war injury, invalidity etc.
[table id=57 /]
Conclusion
इस आर्टिकल में हमें आपको बताया कि भारतीय वायुसेना अग्निवीर मेडिकल सहायक ग्रुप Y रैली भर्ती 2024 (Indian Airforce Agniveer Medical Assistant Group Y Rally Recruitment 2024) क्या है, योग्यता क्या चाहिए, सिलेबस क्या है, एग्जाम पैटर्न क्या है आदि।
उम्मीद है यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और भारतीय वायुसेना द्वारा निकाली मेडिकल सहायक की इस भर्ती के बारे में आपको आवश्यक जानकारी मिल गयी होगी।
इस भर्ती से सम्बंधित अगर आपने मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
Anish
मैं अनीश मौर्य (Anish Maurya) इस वेबसाइट का Co-Founder और author हूँ। 2022 में मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया। अब मैं Jagruk Bano India पर आपके जैसे कई लोगों को अलग अलग तरीकों से जागरूक करने के लिए काम कर रहा हूँ।