जब से सब कुछ डिजिटल हो रहा है। तब से हमें नए नए शब्द सुनने को मिल रहे हैं। कभी UPI, कभी, UPI ID और कभी Qr कोड। ऐसा ही अब एक और नंबर है जिसके बारे में अभी कई लोग नहीं जानते हैं। लेकिन इसके बारे में सबको पता होना चाहिए। इस नंबर से आप अपने किसी भी ट्रांज़ैक्शन की स्थिति देख सकते हैं। इस नंबर को संक्षिप्त में यूटीआर नंबर (UTR Number) कहते हैं। चलिए आपको विस्तार से इस नंबर की पूरी जानकारी देते हैं।
Contents
- 1 यूटीआर नंबर क्या होता है? (What is UTR Number)
- 2 यूटीआर नंबर का महत्व क्या है?
- 3 यूटीआर नंबर कौन जनरेट करता है ? (Who generates UTR Number)
- 4 यूटीआर नंबर कितने अंकों का होता है ?
- 5 यूटीआर नंबर किस काम आता है?
- 6 यूटीआर नंबर कैसे पता करें? (How to know UTR Number)
- 7 Phonepe पर यूटीआर नंबर कैसे पता करें? (UTR Number Check on Phonepe)
- 8 Google Pay पर यूटीआर नंबर कैसे पता करें? (UTR Number Check on Google Pay)
- 9 Conclusion
यूटीआर नंबर क्या होता है? (What is UTR Number)
यूटीआर नंबर (UTR Number) का अर्थ ‘unique transaction reference’ होता है । इसको आम भाषा में ट्रांजैक्शन नंबर या रेफ़्रेन्स नंबर भी कहा जाता है। UTR नंबर के जरिये ट्रांजैक्शन या फंड ट्रांसफर के स्टेटस का पता लगाया जाता है।
अगर कहीं कोई पेमेंट अटक रही हो तो UTR नंबर की मदद से आपको अपना बैंक स्टेटस पता चल जाएगा। इस नंबर की मदद से आप बैंक या अन्य सम्बंधित अथॉरिटीज को अटक रही पेमेंट के बारे में सूचित कर सकते हैं। और जरुरत पड़ने पर कंप्लेंट भी कर सकते हैं।
यूटीआर नंबर का महत्व क्या है?
यूटीआर नंबर आज के समय में बहुत महत्व रखता है। क्यूंकि इसकी मदद से वित्तीय लेनदेन को सुरक्षित रखा जा सकता है। अगर कहीं से आपके बैंक अकाउंट से कोई फेक ट्रांजैक्शन हुई है या कोई फेक लेनदेन हुआ है तो आपको इस नंबर की मदद से तुरंत पता चल जाएगा। इस नंबर के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट की प्रेजेंट सिचुएशन को ट्रैक कर सकते हैं।
यूटीआर नंबर कौन जनरेट करता है ? (Who generates UTR Number)
UTR नंबर उस बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा जारी किया जाता है जो लेनदेन को ट्रैक करने और मिलान करने में मदद के लिए लेनदेन की प्रक्रिया करता है। ये एक यूनिक नंबर होता है जो बैंक अपने ग्राहकों को प्रदान करते हैं।
यूटीआर नंबर कितने अंकों का होता है ?
यूटीआर नंबर NEFT के लिए 16 अंकों का होता है। और RTGS के लिए 22 अंकों का होता है। भारत में सभी बैंक सब तरह के लेनदेन के लिए UTR नंबर का ही प्रयोग करते हैं। बस इसका नाम बदला हुआ हो सकता है।
NEFT यूटीआर नंबर और RTGS यूटीआर नंबर में क्या अंतर है ?
NEFT का अर्थ है ‘National Electronic Fund Transfer ‘। दो बैंक अकॉउंटों के बीच ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देने के लिए इसे जारी किया गया है। इसमें पैसा हर घंटे के बैच के हिसाब से ट्रांसफर होता है। यानी कि एक घंटे में जितने लेनदेन के मामले इकठ्ठे हो जाएंगे, उनका एक ही समय पर ट्रांसफर किया जाएगा।
RTGS का अर्थ है ‘ Real Time Gross Settlement ‘ । सिर्फ 2 लाख से ज्यादा के पेमेंट के लिए ही इसका उपयोग किया जाता है। इसमें पैसा उसी समय ट्रांसफर हो जाता है जिस समय लेनदेन किया गया हो।
यूटीआर नंबर किस काम आता है?
जब अपने बैंक अकाउंट में जमा पैसों का स्टेटस जानना हो तो इस नंबर की मदद से पता लगाया जा सकता है। UTR नंबर को उस समय जारी किया जाता है जब दो बैंकों में ट्रांजैक्शन होता है। इस नंबर के साथ ही पैसे भेजने वाले बैंक का IFSC कोड, लेन देन की तारीख़, लेन देन का समय, ये सब दर्ज होता है।
ये नंबर बिल्कुल यूनिक होता है। एक UTR नंबर दूसरे UTR नंबर के जैसा कभी नहीं होता है। जब कभी ये ट्रांजैक्शन फेल होने पर हम कस्टमर केयर नंबर पर बात करते हैं तो ग्राहक सेवा अधिकारी सबसे पहले हमसे UTR नंबर ही मांगते हैं। ताकि उस ट्रांजैक्शन का मौजूदा स्टेटस देखा जा सके। कि ट्रांजैक्शन फेल होने का कारण क्या था। और अब इसकी क्या स्थिति है।
यूटीआर नंबर कैसे पता करें? (How to know UTR Number)
अगर आपको किसी ट्रांजैक्शन के लिए UTR नंबर पता करना है तो आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर बात करनी होगी। वहां से आपको अपना UTR नंबर मिल जाएगा। आप अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप में जाकर किसी भी ट्रांजैक्शन का यूटीआर नंबर देख सकते हैं। इसके आलावा आप अपनी बैंक पास बुक पर भी ये नंबर देख सकते हैं। हर लेनदेन स्टेटस के आगे उसकी तारीख और उसका UTR नंबर भी मौजूद होता है।
Phonepe पर यूटीआर नंबर कैसे पता करें? (UTR Number Check on Phonepe)
अपने Phonepe app के जरिये आप आसानी से अपना UTR नंबर पता लगा सकते हैं। आपको इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स अपनाने होंगे जैसे –
- अपने Phonepe app पर जाएँ। यहाँ आप नीचे कोने में दिए History पर टैप करें।
- जिस पेमेंट के लिए आप UTR नंबर देखना चाहते हैं उसे चुनें।
- आपको स्क्रीन पर Debited from के सेक्शन में बैंक अकाउंट नंबर के नीचे यह नंबर मिल जाएगा।
UTR Number Example – UTR: 440031148025
Google Pay पर यूटीआर नंबर कैसे पता करें? (UTR Number Check on Google Pay)
Google pay पर भी UTR नंबर प्राप्त करना बिल्कुल आसान है।
- सबसे पहले आप अपना GPay app खोलें।
- Gpay की होम स्क्रीन पर आने के बाद बिलकुल नीचे जाएँ और See transaction history को चुनें। जिस ट्रांजैक्शन का आपको UTR नंबर पता करना है उस पर क्लिक कर दें।
- यहाँ आपको 12 अंक के UPI transaction ID के नाम से UTR नंबर पता चल जाएगा।
क्या हर तरह की ट्रांजैक्शन के लिये यूटीआर नंबर मिलेगा ?
हर तरह की ट्रांजैक्शन के लिए UTR नंबर नहीं होता है। अगर पेमेंट IMPS, UPI या AEPS (Adhaar ,Enabled Payment System) के द्वारा होती है तो इसके लिए UTR नंबर जारी नहीं होता। इनके लिए जो नंबर जारी होता है उसे ट्रांजैक्शन नंबर या रेफरन्स नंबर कहा जाता है।
क्या आपको पता है PAN Card हर भारतीय के पास क्यों होना चाहिए। यदि नहीं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस बारे में जान सकते हैं।
PAN Card क्या होता है? फायदों सहित पूरी जानकारी
Conclusion
आज के समय में जब ऑनलाइन पेमेंट से सब काम हो रहे हैं और पैसों का लेनदेन भी मिनटों में हो रहा है, वहीं इसके कुछ नुक्सान भी ग्राहकों को उठाने पड़ रहे हैं। हर रोज ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए यूटीआर नंबर (UTR Number) एक मुलभूत जरूरत बन गई है ताकि आपको आपके अकाउंट में हो रही हर ट्रांजैक्शन के बारे में पता चल सके।