SSC CGL क्या होता है? | पूरी जानकारी 

SSC CGL की परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न खाली पदों को भरने के लिए भर्ती की जाती है।

SSC के द्वारा एसएससी सीजीएल, एसएससी एमटीएस, एसएससी सीएचएसएल, एसएससी जीडी और एसएससी जेई और कांस्टेबल की परीक्षाएं भी आयोजित करवाई जाती हैं। 

SSC CGL क्या है

एसएससी सीजीएल एक फेमस परीक्षा है जो भारत सरकार के विभिन्न संगठनों, मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए SSC द्वारा आयोजित की जाती है। एसएससी सीजीएल की फुल फॉर्म है – Staff Selection Commision – Combined Graduate Level Examination।

अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। इस परीक्षा को पास करके आप अपने लेवल की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और 45000 से एक लाख तक  सैलरी प्रति महीना प्राप्त कर सकते हैं।

Overview

भर्ती का नामSSC CGL (कर्मचारी चयन आयोग - संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा
संगठन का नामकर्मचारी चयन आयोग
उम्र सीमा18 साल से 32 वर्ष
एलिजिबिल्टीस्नातक पास
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन शुल्कUR केटेगरी - 100/- आरक्षित श्रेणियों के लिए और महिलाओं के लिए - कोई शुल्क नहीं
परीक्षा मोडऑनलाइन और ऑफलाइन
नोटिफिकेशन कब आएगा11 जून 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 जुलाई 2024
ऑफिशल वेबसाइटssc.nic.in

SSC CGL परीक्षा के द्वारा कौन कौन से पद भरे जाते हैं?

  • सहायक लेखपरीक्षा अधिकारी 
  • सहायक लेखा अधिकारी 
  • केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक 
  • सहायक अनुभाग अधिकारी 
  • अपर डिवीज़न क्लर्क
  • अकाउंटेंट  
  • कर सहायक 
  • सहायक परवर्तन अधिकारी 
  • डाक निरीक्षक 
  • कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी आदि ।

SSC CGL की परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

राष्ट्रीयता

  • आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।

उम्र सीमा

  • आवेदक की उम्र 18 साल से 32 साल के बीच में होनी चाहिए।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • आवेदक के पास वैध स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए।
  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) /असिस्टेंट अकॉउंट्स ऑफिसर के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की होनी चाहिए।
  • जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर के पद के लिए 12वीं और ग्रेजुएशन में गणित विषय में 60% अंक होने चाहिए। डिग्री लेवल पर Statistics के विषय के साथ ग्रेजुएशन की होनी चाहिए।
  • बाकी अन्य सभी पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री भी की हुई होनी चाहिए। 

शारीरक योग्यता

नीचे लिखे पदों के लिए तय मानकों के अनुसार फिटनेस होनी चाहिए –

  • इंस्पेक्टर (Central Excise /Examiner /Preventive Officer)
  • सब इंस्पेक्टर इन CBI (Central Bureau of Investigation )
  • सब इंस्पेक्टर इन NIA (National Investigation Agency) 

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए Exam Pattern क्या है?

इस परीक्षा के दो चरण हैं

टियर - 1

विषयप्रश्नकुल अंकसमयावधि
सामान्य बुद्धि और तर्क255060 मिनट
मात्रात्मक रुझान2550
सामान्य अंग्रेजी2550
सामान्य जागरूकता2550

टियर - 2

टियर – 2 परीक्षा तीन भागों में ली जाएगी। इस भाग में तीन पेपर होंगे – 

  • पेपर-1 – ये पेपर सभी तरह के पदों के लिए जरूरी है। इस पेपर की समयावधि 2 घंटे 30 मिनट है।
  • पेपर-2 – ये पेपर उन उम्मीदवारों के जरूरी है जिन्होंने जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर (JSO ) के पद के लिए अप्लाई किया है। इस पेपर की समयावधि 2 घंटे है।
  • पेपर-3 – ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए जरूरी है जिन्होंने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए अप्लाई किया है। इस पेपर की समयावधि 2 घंटे है। ये परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी।

पेपर -1 को दो शिफ्ट में लिया जाएगा। शिफ्ट – 1 और शिफ्ट – 2 । ये दोनों शिफ्ट एक ही दिन में कंडक्ट की जाएंगी। इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न नीचे दिए अनुसार है। 

भागModuleविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमयावधिनैगेटिव मार्किंग
सेशन - 1भाग - IModule -1Mathematical Abilities309011 नंबर
Module -2Reasoning and General Intelligence30901 नंबर
भाग - IIModule -1English Language and Comprehension451351 घंटा1 नंबर
Module -2General Awareness25751 नंबर
सेशन - 2भाग - IIIModule -1Computer Knowledge Test206015 मिनट1 नंबर
Module -2Data Entry Speed TestOne Data Entry Task15 मिनट

जिन उम्मीदवारों ने टियर-2 के पेपर-1 को पास कर लिया वो पेपर-2 और पेपर -3 में बैठ सकेंगे बशर्ते कि उन्होंने इन पदों के लिए अप्लाई किया हो।

पेपर -2 और पेपर -3 के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिए अनुसार है। 

पेपरविषयप्रशों की संख्याकुल अंकसमयावधि
पेपर -2स्टेटिक्स1002002 घंटे
पेपर -3जनरल स्टडीज (finance and Economics)1002002 घंटे

परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएससी सीजीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ और New User? Register Now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • आपके सामने एप्लिकेशन फार्म खुल जाएगा। फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें।
  • जो दस्तावेज मांगे गए हैं उनकी फोटोकॉपी स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • मांगी गई फीस की ऑनलाइन पेमेंट कर दें।
  • अब फार्म का preview देखें और सबमिट कर दें।
  • अब भरा हुआ एप्लिकेशन फार्म आपके सामने आ जाएगा। 
  • बस अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

  • इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जनरल केटेगरी और ओबीसी केटेगरी के लिए रु 100/- है। 
  • आरक्षित श्रेणीयों के लिए और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

SSC CGL के पदों के लिए क्या Salary है?

पद का नामग्रुपकुल सैलरी
असिस्टेंट ऑडिट अफसर (AAO) (Indian Audit & Accounts Department under CAG)ग्रुप Bरु 47,600 - रु 1,51,100
अस्सिटेंट सेक्शन अफसर (ASO) (Indian Audit & Accounts Department under CAG)ग्रुप Bरु 44,900 - 1,42,400
असिस्टेंट सेक्शन अफसर इन सेंट्रल विजीलैंस कमिशनग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
असिस्टेंट सेक्शन अफसर इन इंटेलिजेंस ब्यूरोग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
असिस्टेंट सेक्शन अफसर इन मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवेग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
असिस्टेंट सेक्शन अफसर इन मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्सग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
असिस्टेंट इन AFHQग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
असिस्टेंट इन इतर मिनिस्टर्स / डिपार्टमेंटग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
इंस्पेक्टर इन सेंट्रल एक्साइज अंडर CBECग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
इंस्पेक्टर (Preventive Officer under CBEC)ग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
इंस्पेक्टर (Examiner under CBEC)ग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
असिस्टेंट एनफोर्समेंट अफसर (AEO) (Directorate ऑफ़ Enforcement Department of Revenue)ग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
असिस्टेंट इन other मिनिस्ट्रीस / डिपार्टमेंट्सग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
सब इंस्पेक्टर इन (CBI) (Central Bureau ऑफ़ Investigation)ग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
इंस्पेक्टर ऑफ़ पोस्ट्स अंडर डिपार्टमेंट ऑफ़ पोस्ट्सग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
इंस्पेक्टर्स इन सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्सग्रुप Bरु 44,900 - रु 1,42,400
असिस्टेंट इन other मिनिस्ट्रीस /डिपार्टमेंट्स /संगठनग्रुप Bरु 35,400 - रु 1,12,400
असिस्टेंट /सुपरडेंट इन other मिनिस्ट्रीस /डिपार्टमेंट्स /संगठनग्रुप Bरु 35,400 - रु 1,12,400
सब इंस्पेक्टर अंडर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA)ग्रुप Bरु 35,400 - रु 1,12,400
डिविज़नल अकाउंटेंट अंडर CAGग्रुप Bरु 35,400 - रु 1,12,400
जूनियर Statistical अफसरग्रुप Bरु 35,400 - रु 1,12,400
ऑडिटर अंडर CAGग्रुप Cरु 35,400 - रु 1,12,400
ऑडिटर अंडर other मिनिस्ट्री /डिपार्टमेंट्सग्रुप Cरु 35,400 - रु 1,12,400
ऑडिटर अंडर CGDAग्रुप Cरु 35,400 - रु 1,12,400
अकाउंटेंट अंडर CAGग्रुप Cरु 35,400 - रु 1,12,400
अकाउंटेंट /जूनियर अकाउंटेंट अंडर Other मिनिस्ट्री /डिपार्टमेंट्सग्रुप Cरु 35,400 - रु 1,12,400
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट /अप्पर डिवीज़न क्लर्क अंडर सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसेस /मिनिस्ट्रीस other than CSCS CADRESग्रुप Cरु 25,500 - रु 81,100
टैक्स असिस्टेंट अंडर CBDTग्रुप Cरु 25,500 - रु 81,100
टैक्स असिस्टेंट अंडर CBICग्रुप Cरु 25,500 - रु 81,100
सब इंस्पेक्टर अंडर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्सग्रुप Cरु 25,500 - रु 81,100

सैलरी के अलावा नीचे दिए गए भत्ते भी शामिल होते हैं –

  • मकान भत्ता (HRA)
  • डीअरनेस भत्ता (DA)
  • ट्रांसपोर्ट भत्ता (TA)

Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना कि SSC CGL पदों के लिए भर्ती कब निकलेगी, इसके लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है आदि।

अगर आपके पास स्नातक की डिग्री है और एक अच्छे प्रोफाइल की नौकरी करना चाहते हैं तो आपको इन पदों के लिए जरूर अप्लाई करना चाहिए। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आगे जरूर शेयर करें।

आप SSC CGL के अलावा 10th Pass Job यानि कि SSC MTS, SSC GD और 12th Pass Job यानि कि SSC CHSL के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।   

1 thought on “SSC CGL क्या होता है? | पूरी जानकारी ”

  1. Pingback: IBPS PO Exam Kya Hai? ग्रेजुएशन के बाद कैसे करें एप्लाई?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top