भारत की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कई तरह के सुरक्षा बलों का गठन किया गया। जिसमं से भारत की आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए जिस बल का गठन किया गया वो है सीआरपीएफ (CRPF). कई युवाओं का सपना होता है CRPF में जाकर सेवा निभाने का जिसे कुछ युवा साकार भी कर लेते हैं।
यदि आपका भी सपना है सीआरपीएफ में जाने का तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। क्यों इस आर्टिकल में हमने बताया कि सीआरपीएफ में भर्ती कैसे लें (CRPF me bharti kaise len), इसकी फुल फॉर्म क्या है, सिलेबस क्या है और एग्जाम पैटर्न क्या है।
Contents
- 1 CRPF का क्या है और इसका full form क्या है?
- 2 Overview
- 3 CRPF में कौन कौन से पद हैं
- 4 योग्यता
- 5 शारीरिक योग्यता
- 6 CRPF Constable Syllabus
- 7 Exam Pattern
- 8 Paper 1 के विषय
- 9 रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- 10 Registration प्रक्रिया
- 11 Registration Fees
- 12 Selection Process
- 13 Best Books for CRPF
- 14 Conclusion
CRPF का क्या है और इसका full form क्या है?
CRPF देश का सबसे बड़ा संगठन है जो देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए उग्रवाद और आतंकवाद जैसे कई तरह के खतरों से लड़ने में महत्वपूरण भूमिका निभाता है।
ये संगठन गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है और देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और देश में शांति बनाए रखने के लिए कई तरह की भूमिकाएँ निभाता है।
CRPF का Full Form है ‘Central Reserve Police Force’ । ये देश की सबसे बड़ी सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स है। अगर आप इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप बाहरवीं पास करने के बाद इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Overview
सुरक्षा बल का नाम | CRPF |
पद | रैंक के अनुसार पदों को तीन वर्गों में बांटा गया है |
पात्रता | 10वीं और 12वीं |
उम्र | कम से कम 18, अधिक्तम |
एग्जाम | Computer Based Test (CBT) |
Official Website | crpf.gov.in |
CRPF में कौन कौन से पद हैं
CRPF के अंतर्गत कुछ ऐसे पद हैं जहाँ आप नौकरी कर सकते हैं। इन पदों पर सीआरपीएफ में नौकरी करने के लिए आपके पास पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए।
तो चलिए आपको बताते हैं वो कौन कौन से पद हैं जहाँ आप भर्ती हो सकते हैं। सीआरपीएफ में पदों को तीन ऑफिसर्स रैंक (Officers Rank) में बांटा गया है।
- Gazetted Officers
- Subordinate Officers
- Non-Gazetted Officers
Gazetted Officer Ranks in the CRPF
- Director General
- Special Director General
- Additional Director General
- Inspector General
- Deputy Inspector General
- Commandant
- Second–in–Command
- Deputy Commandant
- Assistant Commandant
Subordinate Officers Ranks in the CRPF
- Subedar Major
- Inspector
- Sub Inspector
- Assistant Sub Inspector
Non-Gazetted Ranks in the CRPF
- Head Constable
- Constable
योग्यता
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो।
- आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं या बाहरवीं कक्षा पास की हो।
- आवेदक की आयु 18 से 23 साल के बीच में हो।
शारीरिक योग्यता
सीआरपीएफ की भर्ती के लिए आपको एग्जाम के बाद PST (Physical Standard Test) और PET (Physical Ebility Test) पास करना होगा। इनके लिए योग्यता इस प्रकार है।
PST (Physical Standard Test) के लिए योग्यता
- पुरुष कैंडिडेट की हाइट कम से कम 170 cm और महिला कैंडिडेट की हाइट 157 cm होनी चाहिए।
- पुरुष कैंडिडेट की छाती कम से कम 80 cm होनी चाहिए और फुलाने पर 5 cm फूलनी चाहिए।
- वजन हाइट के अनुसार होना चाहिए।
PET (Physical Eligibility Test) के लिए योग्यता
- महिला कैंडिडेट को 8.5 मिनट में 1.6 मीटर दौड़ना होगा।
- पुरुष कैंडिडेट को 5 किमी 24 मिनट में दौड़ना होगा।
CRPF Constable Syllabus
General Awareness
- History
- Culture
- Scientific Research
- General Policy
- Awards and Honors
- Economic knowledge
- Geography
- Books and Authors
General Aptitude
- Discount
- Averages
- Interest
- Mensuration
- Time and Work
- Number Systems
- Computation of Whole Numbers
- Fundamental Arithmetical operations
- Time and Distance
- Profit and Loss
- Use of Table and Graphs
- Mensuration
- Ratio and Time
- Decimals and Fractions and Relationship between Numbers
- Percentage
- Ratio & proportion
English
- Verbs
- Articles
- Proverbs
- Phrases
- Synonyms & Antonyms
- Prepositions
- Sentence structure
- Conjunctions
- Vocabulary
- Questions in small phrases
- Tenses
Analytical Aptitude
- Simplification
- Number Systems
- Ratio & Proportion, Percentage
- Profit & Loss.
- Mixtures & Allegations
- Time & Distance
- Work & Time
- Simple Interest & Compound Interest
- Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere
- Sequence & Series
- Permutation, Combination & Probability
- Surds & Indices
- Data Interpretation
Hindi
- समास
- पर्यायवाची
- तत्सम-तध्दव
- विलोम
- संधि-विच्छेद
- वचन
- अलंकार
- अनेकार्थी वाक्य
- लिंग
- गद्यांश आधारित प्रश्न
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- शुद्ध -अशुद्ध वाक्य
- वाक्यांश के लिए एक शब्द
Exam Pattern
सीआरपीएफ के अलग अलग पदों पर भर्ती होने के लिए आपको एग्जाम पास करना पड़ेगा और हर पद का अपना एक अलग एग्जाम पैटर्न होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको CRPF Constable के एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) के बारे में बताएँगे।
भर्ती के लिए 90 मिनट का CBT (Computer Based Test) होता है। Paper 1 कुल 100 अंक का होता है जहाँ प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर प्रश्न 1 अंक का होता है।
Paper 2 में आप सीआरपीएफ के जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उस से सम्बंधित Trade का एग्जाम होता है।
Paper 1 के विषय
- (Section A) – Hindi / English Language (Optional)
- (Section B) – General Aptitude
- (Section C) – General Intelligence
- (Section D) – Quantitative Aptitude
रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- फोटो आईडी कार्ड
- निवास स्थान प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र अगर है
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- दसवीं और बाहरवीं की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट नंबर
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- रोजगार पंजीयन
- पासपोर्ट साइज फोटो
Registration प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको CRPF की ऑफिशल वेबसाइट (crpf.gov.in) को ओपन करना है।
- अब आप इसके होमपेज पर जाकर CRPF Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपसे जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही से भर दें और खुद को रजिस्टर्ड करें।
- अब आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड आ जाएगा।
- इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट में लॉगिन करें।
- आपके सामने एक एप्लिकेशन फार्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही से भर दें।
- जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें अपलोड कर दें।
- अब आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है। इसके बाद इस फार्म को सबमिट कर दें।
- आपके सामने कम्पलीट आवेदन फार्म का preview आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और साथ में इसका प्रिंट भी निकाल लें।
Registration Fees
- सामान्य वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस रु 200 है।
- एससी, एसटी, पीडब्लूडी वर्ग और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं है।
Selection Process
एग्जाम पास करने के बाद दो टेस्ट होते हैं एक PST (Physical Standards Test) और PET (Physical Eligibility Test) इन्हें पास करने के बाद आखिर में मेडिकल टेस्ट होता है। जिसे पास करने के बाद एक फाइनल मेरिट बनती है।
फाइनल मेरिट में नाम आने पर कैंडिडेट्स को काउंसलिंग (Counselling) और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (Document Verification) के लिए बुलाया जाता है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट्स को उनकी योग्यता अनुसार CRPF में नियुक्त कर दिया जाता है।
Best Books for CRPF
- English Grammar in Use – Raymond Murphy (Amazon पर चेक करें)
- Objective General English – S.P Bakshi
- General Hindi (Vyavharik Samanya Hindi) – Pinkcity Publishers
- Samanya Hindi: Pratiyogi Pariksha ke liye – Lucent (Amazon पर चेक करें)
- Quantitative Aptitude for Competitive Examinations: (Fully Revised Video Edition) – R.S Aggarwal (Amazon पर चेक करें)
- Fast Track Objective Arithmetic – Rajesh Verma
- Elementary Mathematics 18 Days Wonder – S. Chand
- A Modern Approach To Verbal & Non-Verbal Reasoning (Video Edition) – R.S Aggarwal (Amazon पर चेक करें)
- How to Crack Test Of Reasoning – Jaikishan & Premkishan (Amazon पर चेक करें)
- General Intelligence and Mental Ability Test – RPH Editorial Board (Amazon पर चेक करें)
- General Knowledge 2024 – Manohar Pandey (Amazon पर चेक करें)
- General Knowledge – Lucent (Amazon पर चेक करें)
- Manorama English Yearbook 2024 – Malayala Manorama (Amazon पर चेक करें)
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप CRPF में भर्ती हो सकते हैं। वैसे तो इस आर्टिकल में हमने इस विषय को अच्छे से बताने की कोशिश की है। लेकिन फिर भी यदि आपको ऐसा लगता है कि कोई कमी रह गयी है तो आप हमें कमेंट जरूर करें।
CRPF में जाने का सपना कई युवा देखते हैं जिसमें कई युवा इस सपने को साकार कर लेते है। और कई युवाओं के हाथ निराशा आती है। ऐसे में हिम्मत न हारें। निरंतर प्रयास करते रहे एक न एक दिन आप जरूर सफल होंगे।
सीआरपीएफ से सम्बंधित यदि आपके मन में कोई सवाल है तब भी आप हमें कमेंट जरूर करें।
Mp