India Post Payment Bank (IPPB) IT Executive Online Form 2024

अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और IT के क्षेत्र नें डिप्लोमा या डिग्री आपके पास है तो IPPB में आईटी एग्जीक्यूटिव (IT Executive) की ये जॉब आपके लिए है। आपके लिए एक अच्छा अवसर है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तरफ से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव की पोस्टें निकाली गई हैं। हालांकि ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है। 

इस आर्टिकल में इस भर्ती के बारे में हर तरह की जानकारी देने की कोशिश की गयी है। इस भरती के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Featured Image - India Post Payment Bank IT Executive Online Form 2024
भर्ती का नामइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
पद का नामइनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव
कुल पोस्टें54
भर्ती की घोषणा4 मई 2024
आवेदन शुरु4 मई
आवेदन करने की अंतिम तिथि24 मई
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
एलिजिबिलिटीग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में + IT क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री
ऑफिशल वेबसाइटippbonline.com

IPPB IT Executive के लिए पात्रता

अब आपको बताते हैं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक आईटी एग्जीक्यूटिव बनाने के लिए क्या पात्रता चाहिए। 

पोस्ट का नामपात्रताअनुभवउम्र
Executive (Associate Consultant )कंप्यूटर साइंस आईटी में बी.ई./ बी.टेक / एम सीए / बी सी ए / बीएससी सीएस / आईटी।1 साल22 से 30 साल
Executive (Consultant )कंप्यूटर साइंस आईटी में बी.ई./ बी.टेक / एम सीए / बी सी ए / बीएससी सीएस / आईटी।4 साल22 से 40 साल
Executive (Senior Consultant )कंप्यूटर साइंस आईटी में बी.ई./ बी.टेक / एम सीए / बी सी ए / बीएससी सीएस / आईटी।6 साल22 से 45 साल

इसके अलावा यदि आप दसवीं पास हैं तो आप SSC MTS और SSC GD के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

यदि आप 12th पास हैं तो SSC CHSL का एग्जाम देने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

भर्ती की प्रक्रिया इंटरव्यू के माध्यम से पूरी की जाएगी। मतलब के एलिजिबल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चुने गए कैंडिडेट्स को अपॉइंट किया जायेगा। 

अधिकारीयों को अगर जरुरत मेहसुस हो तो वो  उम्मीदवारों का ऑनलाइन टेस्ट भी ले सकते हैं।फिर इंटरव्यू होगा। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन करवाया जाएगा। 

ये भर्ती तीन साल के लिए होगी। अगर किसी कैंडिडेट का काम अच्छा लगेगा तो कार्यकाल को दो साल के लिए और बढ़ा दिया जायेगा।

आवेदन कैसे करें? (How to Apply for an IPPB IT Executive?)

इस पोस्ट के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले आपको इस पोस्ट के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें। 

स्टेप 1

  • सबसे पहले आप इस भर्ती की ऑफिशल वेबसाइट (ippbonline.com) पर जाएँ।
  • अब इसके होमपेज पर आपको Recruitment for 54 Information Technology Executives on Contract Basis (New)  IPPV /CO / HR /RECT. /2024/25/01- (04-05-2024) के तहत apply online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर Click Here For New Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा। इस फार्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से भर दें। और सबमिट कर दें।
  • अब आपको आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। इसे आप संभालकर रखें।

स्टेप 2

  • पोर्ट्ल पर रजिस्टर करने के बाद आप इसी पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको एप्लिकेशन फार्म मिलेगा।
  • इस फार्म में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यान से भरें।
  • जो डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं, उनको स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
  • अब आपको आवेदन शुल्क भरना होगा। इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • पेमेंट करने के बाद आपको आवेदन की रसीद प्राप्त हो जाएगी। इसे प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

  • जनरल केटेगरी और OBC के लिए आवेदन शुल्क 750 रूपए है।
  • SC /ST /PWD केटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपए है।

पदों का विवरण

पोस्ट का नामExecutive (Associate Consultant)Executive (Consultant)Executive (Senior Consultant)कुल पद
उम्र22 - 3022 - 4022 - 45
वर्क एक्सपीरियंस1 साल4 साल6 साल
पदों की संख्या28210554
un reserved13100427
EWS0202-04
OBC0705013
SC0403-07
ST0201-03

पोस्टिंग कहाँ होगी ?

पोस्ट नामUN ReservedEWSOBCSCSTकुलपोस्टिंग का स्थान
एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसलटेंट - पेमेंट एप्लीकेशन सपोर्ट )04-01--05नई दिल्ली
एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसलटेंट - पेमेंट एप्लीकेशन सपोर्ट )01-01--02नई दिल्ली
एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसलटेंट - पेमेंट एप्लीकेशन सपोर्ट )--01--01नई दिल्ली
एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसलटेंट - IT सपोर्ट)090206040223दिल्ली /मुंबई /चेन्नई
एग्जीक्यूटिव (कंसलटेंट - IT सपोर्ट)090204030119दिल्ली /मुंबई /चेन्नई
एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसलटेंट - कोर इंशोरेंस सॉलूशन01----01चेन्नई
एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसलटेंट -डाटा गवर्नैंस / डाटा बेस एक्टिविटी मॉनिटरिंग)01----01नई दिल्ली
एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसलटेंट -DC मैनेजर)01----01मुंबई /दिल्ली
एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसलटेंट -चैनल्स लीड)01----01नई दिल्ली
कुल270413070354

आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?

आवेदन का स्टेटस देखने के लिए आपको इन पोस्टों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें। कैंडिडेट चुने जाने के बाद चुने गए कैंडिडेट्स को इसी वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखना होगा।

Salary

कैंडिडेट्स को उनके जॉब प्रोफाइल के अनुसार सैलरी दी जाएगी। जैसे कि 

Salay - India Post Payment Bank (IPPB) IT Executive Online Form 2024
जॉब प्रोफाइलमैक्सिमम CTC (प्रति वर्ष )
एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसलटेंट)रु 10,00,000/-
एग्जीक्यूटिव (कंसलटेंट)रु 15,00,000/-
एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसलटेंट)रु 25,00,000/-

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप पोस्ट ऑफिस में कैसे आईटी एग्जीक्यूटिव बन सकते हैं जैसे  क्या पात्रता चाहिए, चयन प्रक्रिया क्या है और आप आवेदन कैसे कर सकते हैं आदि। 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न है या आप इस भर्ती के बारे में कुछ जानना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top