बिजली हमारे लिए इतनी जरुरी है, जिसके बिना जन जीवन से सबंधित कोई भी काम पूरा नहीं होता है। आम जीवन से लेकर बड़े बड़े उद्योगों तक, सबको बिजली की ज़रूरत होती है। और वही बिजली का उत्पादन करने के लिए भारी मात्रा में कोयला प्रयोग किया जाता है। कोयला जलाने पर बड़े स्तर पर प्रदूषण भी पैदा होता है जिसका नतीजा स्वास्थ्य के लिए गंभीर बीमारियों के रूप में निकलता है।
आज के समय में सेहत को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इसलिए सरकार की भी यही सोच है कि किसी भी तरह प्रदूषण को कम करने की कोशिशें की जाएँ। इसी दिशा में सरकार की तरफ से सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरु की गईं हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार की तरफ से PM सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) शुरु की गई है।
इस आर्टिकल में सरकार द्वारा शुरू की गयी पीएम सूर्योदय योजना योजना के बारे पूरी जानकरी मिलेगी।
Contents
- 1 PM सूर्योदय योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
- 2 PM सूर्योदय योजना overview
- 3 इस योजना से क्या लाभ मिलेगा?
- 4 योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- 5 कितने किलोवाट के लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी
- 6 योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 7 PM सूर्योदय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- 8 आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?
- 9 PM सूर्योदय योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने की प्रक्रिया
- 10 PM सूर्योदय योजना की ऑफिशियल वेबसाइट और कस्टमर केयर नंबर
- 11 Conclusion
PM सूर्योदय योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
PM सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana) भारत सरकार की तरफ से साल 2024 में शुरु की गई है। इस योजना के तहत देश के गरीब और मध्यम वर्ग के नागरिकों के घरों में 1 करोड़ सोलर पैनल लगाए जाएँगे।
इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब तबके की बिजली के खर्चों में कटौती करना और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इस योजना के साथ किसानों को भी जोड़ा जायेगा ताकि खेतों की सिंचाई के लिए डीजल की बजाय सोलर ऊर्जा का प्रयोग किया जाए। इससे उनके बिजली खर्चों में कटौती होगी साथ ही उनकी आय में भी इजाफा होगा।
PM सूर्योदय योजना overview
योजना का नाम | PM सूर्योदय योजना |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार द्वारा |
शुरू होने की तारीख | 22 जनवरी 2024 |
लाभकर्ता | देश के 1000 करोड़ गरीब घर |
योजना के लिए बजट | 10 हजार करोड़ |
योजना का लाभ | गरीब घर में बिजली, सब्सिडी, 300 यूनिट बिजली फ्री |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट |
PM सूर्योदय योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई है। इस योजना के लिए 10 हजार करोड़ का बजट रखा गया है। इस योजना का शुरुआती लक्ष्य 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का है। इस योजना का उद्देश्य है कि डीजल और बिजली से चलने वाले उपकरणों को सोलर ऊर्जा से संचालित किया जाए। इससे घरों के बिजली बिल में कटौती होगी। साथ ही किसानों के सिंचाई में होने वाले डीजल के खर्चे भी बचेंगे।
इस योजना से क्या लाभ मिलेगा?
PM सूर्यौदय योजना से देश के नागरिकों की अनगिनत लाभ मिलेंगे जैसे की –
- इस योजना के तहत 1 करोड़ नागरिकों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाएँगे जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा।
- बिजली की समस्या से जूझ रहे लोगों को इस योजना से लाभ मिलेगा।
- इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने वाले नागरिकों को सब्सिडी भी दी जाएगी। इससे उनका सोलर पैनल लगवाने का खर्च बेहद कम हो जाएगा।
- इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने से लोगों की बिजली के खर्चों से छुटकारा मिलेगा।
- इस योजना से ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ जाएगी।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए
- सोलर पैनल लगवाने के लिए छत पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए
- आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- आवेदक किसी प्रकार की सरकारी नौकरी ना कर रहा हो
- आवेदक की आमदनी 1.50 लाख प्रति साल से कम हो
- अगर आप ये सारी शर्तों पर खरा उतरते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कितने किलोवाट के लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी
इस योजना के तहत आपके घर की जरूरत के अनुसार तीन तरह के सोलर पैनल लगाए जाएंगे और उसी हिसाब से आपको सब्सिडी दी जाएगी। आप नीचे दिये गये टेबल से इस प्रोसेस को समझ सकते हैं।
बिजली की खपत यूनिट में
सोलर पैनल का किलोवाट
सब्सिडी
0 – 150
1 से 2 किलोवाट
30,000 से 60,000
150 – 300
2 से 3 किलोवाट
60,000 से 78,000
300 & above
above 3 किलोवाट
78,000 तक
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास निम्नलिखित प्रमाण पत्र होने चाहिए –
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- बिजली का बिल
- इनकम सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये सारे दस्तावेज होने आवश्यक हैं।
PM सूर्योदय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए दो तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी उस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे लिखे स्टेप्स फ़ॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको PM सूर्योदय योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- यहाँ पर आपको apply पर क्लिक करना है और अपना राज्य चुनना है।
- अब आपको Apply For Rooftop Solar के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके पास नया पेज खुल जाएगा। इसमें आपको ऑप्शन Consumer Account Details में सारी आवश्यक जानकारी भर देनी है।
- फिर आप next बटन पर क्लीक करके सारी जानकारी दर्ज करा देनी है।
- अब आपको login बटन पर क्लिक करना है। फिर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके next बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने पूरा फार्म खुलकर आ जाएगा। आप पूछी गई सारी जानकारी भर देना है और फिर submit बटन पर क्लिक करना है।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए कहा है कि जो लोग ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं वो अपने नजदीकी डाकघर में जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहाँ से उन्हें सब्सिडी के बारे में भी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?
जब आप इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं तो आप ये भी जानना चाहेंगे की आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं। अगर स्वीकार हो गया है तो कब तक आपको सब्सिडी मिल जाएगी। स्टेटस जानने के लिए आप ये सारी जानकारी इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट के पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं।
PM सूर्योदय योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इस योजना के लिए एक एप्लिकेशन फार्म भरकर आवेदन करना होगा।
- एप्लिकेशन फार्म में सारी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपको एक ईमेल आएगी जिसमें आपकी एप्लिकेशन सबमिटेड स्लिप होगी। इस स्लिप को आप डाउनलोड कर लें। इस स्लिप में सोलर पैनल डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में जानकारी दी गई होती है।
- इसके कुछ दिनों तक आपकी फार्म में भरी गई डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा।
- वेरीफाई करने के बाद अगर आप इस योजना के पात्र व्यक्ति हैं तो आपके एरिया के लिए जो वेंडर नियुक्त किए गए हैं, वो आपके घर पर सोलर पैनल लगाने का प्रोसेस शुरु कर देंगे। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में आपकी सब्सिडी आ जाएगी।
PM सूर्योदय योजना की ऑफिशियल वेबसाइट और कस्टमर केयर नंबर
ऑफिसियल वेबसाइट | |
कस्टमर केयर नंबर | 1800-180-3333 |
Conclusion
PM सूर्योदय योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। शुरुआत में 1 करोड़ लोगों को सब्सिडी दी जाएगी। ये स्कीम लिमिटेड समय के लिए है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
इस आर्टिकल में PM सूर्योदय योजना से सम्बन्धित हर जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको ये आर्टिकल लाभप्रद लगा हो तो शेयर जरूर करें। इस योजना से सम्बंधित आपको कोई भी सवाल हो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।