SSC CHSL क्या है? पूरी जानकारी | 12th Pass Job

यदि आपने 12th क्लास पास कर ली है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए कई सारे विकल्प मौजूद हैं। उन्हीं में से एक विकल्प है एसएससी सीएचएसएल। जी हाँ एसएससी द्वारा करवाया जाना वाला यह एग्जाम आपको मौका देता है। 

अगर आप SSC CHSL के बारे में जानने चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हमने बताया है। कि SSC CHSL क्या है?, क्या योग्यता चाहिए, सिलेबस क्या है? एग्जाम पैटर्न क्या है, सैलरी कितनी मिलेगी। 

इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अगर आपके मन में इस एग्जाम से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

SSC CHSL का पूरा नाम है Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level Exam यानि कि कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा।

ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जो सेकेंडरी लेवल के योग्य छात्रों को विभिन्न विभागों, ऑफिसों, और मंत्रालय में दया एंट्री ऑपरेटर, एल डी सी, आदि पदों को भरने के लिए करवाई जाती है। इसकी स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी और इसका हेड ऑफिस नई दिल्ली में है। 

SSC CHSL एग्जाम ओवरव्यू

विभाग का नाम 

कर्मचारी चयन आयोग 

पोस्ट का नाम 

ग्रुप सी भर्ती – लोअर डिवीज़न क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर 

शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास 

आयु सीमा 

18 से 27 वर्ष 

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 

परीक्षा मोड 

ऑनलाइन 

भर्ती प्रक्रिया 

टियर 1 

टियर 2 

वेतन 

रु 19,900 – 92,300 

ऑफिशल वेबसाइट 

www.ssc.nic.in 

Eligibility - SSC CHSL

योग्यता (Eligibility)

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो या फिर नेपाल/भूटान से सम्बंधित हो। 
  • अगर वो तिब्बती शरणार्थी है तो वो 1962 से पहले भारत में हमेशा के लिए बसने के लिए आया हो। 
  • उम्मींदवार की उम्र 18 सल्ल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों को नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी। 
  • उम्मींदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोअर्ध्द से 12 वीं पास की हो या इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा किया हो। 

इसके अलावा यदि आप 12th पास हैं तो आप 10th pass job यानि कि SSC MTS और SSC GD का एग्जाम देने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

सिलेबस

ये परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों के लिए दो स्तर पर आयोजित की जाती है। एक है टियर 1 और दूसरा है टियर 2 ये परीक्षा CBT माध्यम से ऑनलाइन ली जाती है।

पद 

एग्जाम का प्रकार 

टियर 1 

बहु उद्देशीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

टियर 2 

वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न + कौशल परिक्षण + टाइपिंग टेस्ट होता है

टियर 1 का एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern )

  • इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे और 200 नंबर का ये पेपर होगा। हर प्रश्न 2 नंबर का होगा। 
  • इसके लिए समयावधि 60 मिनट यानि कि एक घंटा होगी। 
  • हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। यानि कि हर 2 गलत उत्तर के लिए 1 नंबर काट लिए जायेगा। 
  • पहले टियर 1 का एग्जाम होगा। जो उम्मीदवार इस एग्जाम को पास कर लेंगे उन्हें टियर 2 एग्जाम के लिए चुना जायेगा। 
  • मेरिट लिस्ट टियर 1 और टियर 2 की परीक्षाओं में प्राप्त कुल अंकों के बेस पर बनती है। 

टियर 1 ले लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है -

विष्य 

प्रश्नों की संख्या 

टोटल अंक 

अंग्रेजी भाषा 

25 

50 

सामान्य बुद्धि 

25 

50 

मात्रात्मक रुझान 

25 

50 

समान्य जागरूकता 

25 

50 

कुल जमा 

100 

200 

टियर 2 के लिए एग्जाम पैटर्न

एग्जाम पैटर्न टियर 2 में तीन खंड होंगे जिणमें से हरेक में दो module होंगे जैसे की -

खंड 1 : 

Module I 

गणितीय क्षमताएं 

Module II

तर्क और सामान्य बुद्धि 

खंड 2 :

Module I

अंग्रेजी भाषा और समझ 

Module II

सामान्य जागरूकता 

 

खंड 3 :

Module I

कंप्यूटर ज्ञान परिक्षण 

Module II

कौशल परिक्षण /टाइपिंग टेस्ट 

 

टियर 2 एग्जाम एक ही दिन आयोजित किया जायेगा और ये दो स्तरों में होगा।

स्तर एक में 

स्तर 1 

भाग 

Module 

विषय 

प्रश्नों की संख्या 

अंक 

समय 

 

खंड 1 

Module I  

गणितीय क्षमताएँ 

30 

60 x 3 =180 

60 मिनट 

 

Module II   

तर्क और सामान्य बुद्धि 

30 

 

धारा 2 

Module I  

अंग्रेजी भाषा और समझ 

40 

60 x 3 =180 

60 मिनट

 

Module II   

सामान्य जागरूकता 

20 

 

धारा 3 

Module I  

कंप्यूटर ज्ञान 

15 

15 x 3 =45 

15  मिनट

स्तर 2 

धारा 3 

Module II   

स्किल टेस्ट /टाइपिंग टेस्ट Module –

भाग A – विभाग /मंत्रालय में DEO के लिए कौशल परीक्षा 

भाग B – विभाग/मंत्रालय को छोड़कर DEO के लिए कौशल परीक्षा

भाग C – एलडीसी/JSA के लिए टाइपिंग टेस्ट 

  

 

15 मिनट 

15 

मिनट

 

10 मिनट 

       

खंड 1, खंड 2 के Module I और मॉडल II की परीक्षा ली जाएगी। खंड 3 के Module I की परीक्षा ली जाएगी। 

स्तर दो में खण्ड 3 के Module II की परीक्षा ली जाएगी।

ways to apply - SSC CHSL

आवेदन कैसे करें ? (How to Apply)

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले SSC CHSL की ऑफिशल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएँ।  
  • इसके बाद होमपेज पर SSC CHSL Application Form लिंक पर क्लिक करें। 
  • यहाँ पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें और खुद को रजिस्टर करें। 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ पर मांगी गई सारी जानकारी सही से भर दें। 
  • सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेज और अपनी फोटो अपलोड कर दें। 
  • मांगी गई फीस को ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दें और फार्म  सबमिट कर दें। 
  • भविष्य की जरुरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क नामात्र ही है। जनरल और OBC केटेगरी के लिए आवेदन फीस 100 रु है। अन्य आरक्षित श्रेणिओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

एडमिट कार्ड (Admit Card)

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएँ। 
  • यहाँ पर Admit Card टैब पर क्लिक करें। 
  • अब अपने स्टेट और सिटी को चुनें और क्लिक करें। 
  • स्क्रीन पर सम्बंधित पोस्ट के लिए नोटिस को खोलें। 
  • अब अपनी आई डी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 
  • अब Download Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट जरूर ले लें। 

जॉब प्रोफाइल (Job Profile)

1. लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)

  • सरकारी दस्तावेजों को तैयार करना और लिखना, जैसे कि पत्र, रिपोर्ट, और नोटिस आदि।
  • फाइलों को व्यवस्थित करना और रखरखाव करना।
  • डाटा एंट्री का काम करना।
  • कार्यालय के कामों में सहायता करना, जैसे कि फोन उठाना और आने वाले लोगों को निर्देश देना।

2. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

  • कंप्यूटर पर डेटा को दर्ज करना और उसे बनाए रखना।
  • डेटाबेस को अपडेट करना और उसका रखरखाव करना।
  • डेटा की रिपोर्ट तैयार करना।
  • डेटा एंट्री से संबंधित होने वाली तकनीकी समस्याओं को ठीक करना। 

3. जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)

  • वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशासनिक सम्बंधित कार्यों में सहायता प्रदान करना।
  • बैठकों का आयोजन करना और मिनट तैयार करना।
  • यात्रा और आवास व्यवस्था करना।
  • सरकारी खरीद और टेंडर जैसी प्रक्रियाओं में सहायता करना।

4. डाक सहायक (PA)

  • डाक वितरित करना और छांटना।
  • डाकघर के काउंटर पर ग्राहकों की सहायता करना।
  • मनी ऑर्डर और डाक बचत बैंक खातों से संबंधित लेनदेन करना।
  • डाकघर के कामों में सहायता करना, जैसे कि फाइलिंग और डेटा एंट्री। 

5. छँटाई सहायक (SA)

  • डाक को छांटना और वितरण के लिए तैयार करना।
  • डाक वितरण से संबंधित रिकॉर्ड बनाए रखना।
  • डाकघर के कामों में सहायता करना, जैसे कि फाइलिंग और डेटा प्रविष्टि।

सैलरी (Salary)

इस पद पर काम कर रहे कर्मचारी को उनके पद के अनुसार वेतन दिया जाता है। इस वेतनमान में कई तरह के भत्ते शामिल होते हैं।  ये वेतनमान इस तरह से है –

पद 

वेतनमान 

कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)

रु 19,900 – रु 63,200 

लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)

रु 19,900 – रु 63,200 

छँटाई सहायक (SA)

रु 25,500 – रु 81,100 

डाक सहायक (PA)

रु 25,500 – रु 81,100 

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड -A 

रु 25,500 – रु 81,100 

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 

रु 25,500 – रु 81,100 

साथ में आपको नीचे लिखे अनुसार भत्ते भी मिलते हैं –

  • महँगाई भत्ता (DA) – ये भत्ता आपकी बेसिक सैलरी का 17% होता है जो आपको मिलता है। 
  • मकान किराया भत्ता (HRA) – ये भत्ता आपको आपके रहने के जगह के अनुसार दिया जाता है। अगर आप शहर में रहते हैं तो ये भत्ता ज्यादा होगा और अगर आप गाँव में रहते हैं तो ये थोड़ा कम होगा। 
  • परिवहन भत्ता (TA) – ये भत्ता आपकी घर से ऑफिस की दूरी पर निर्भर करता है। 

इसके अलावा भी आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे जैसे की –

  • मेडिकल कवरेज – इसमें आपको सरकारी अस्पताल से इलाज करवाने के बिलों पर कवरेज मिलता है। 
  • छुट्टी – आपको कई तरह की छुट्टिओं का लाभ मिलता है जिसे कि अक्समात छुट्टी, बीमारी की छुट्टी और अर्जित छुट्टी। 
  • सुरक्षित नौकरी – इसमें आपको सुरक्षित और पक्की नौकरी मिलती है।  
  • करियर विकास  – आपको नौकरी में प्रमोशन प्राप्त करने के मौके प्राप्त होते हैं। 

इसके अलावा भी आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे जैसे की –

  • मेडिकल कवरेज – इसमें आपको सरकारी अस्पताल से इलाज करवाने के बिलों पर कवरेज मिलता है। 
  • छुट्टी – आपको कई तरह की छुट्टिओं का लाभ मिलता है जिसे कि अक्समात छुट्टी, बीमारी की छुट्टी और अर्जित छुट्टी। 
  • सुरक्षित नौकरी – इसमें आपको सुरक्षित और पक्की नौकरी मिलती है।  
  • करियर विकास  – आपको नौकरी में प्रमोशन प्राप्त करने के मौके प्राप्त होते हैं। 

टिप्स एवं ट्रिक्स (Tips and Tricks)

इस परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें –

  • इस परीक्षा को पास करने के लिए थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिस पर ध्यान दें।
  • पिछले सालों के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्टों को हल करें। 
  • इस परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तकें और अध्ययन सामग्री चुनें। 
  • जो भी पढ़ने के लिए आप अध्ययन सामग्री चुन रहें हैं वो नए सिलेबस पर आधारित होनी चाहिए। 
  • जब आप टियर 1 का एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप टियर 2 की परीक्षा देने के पात्र हो जाते हैं । इस परीक्षा में आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब के लिए टाइपिंग टेस्ट भी देना होता है। इसलिए परीक्षा से कुछ महीनों पहले ही टाइपिंग सीख कर टाइपिंग प्रैक्टिस शुरु कर दें। 
  • टाइपिंग करते हुए accuracy का विशेष ध्यान रखें। धीरे- धीरे टाइपिंग स्पीड बढ़ाने की कोशिश करें। 
  • टाइपिंग सीखना कोई 2-4 महीनों का काम नहीं है इसलिए पहले से ही इसकी तैयारी रखें।

Conclusion

कोई भी एग्जाम देने से पहल यह जरुरी है कि कम से कम उस एग्जाम का सिलेबस आपको अच्छे से तैयार होना चाहिए। 

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि SSC CHSL kya hai, आवेदन कैसे करते हैं, जॉब प्रोफाइल और सैलरी कितनी मिलती है आदि। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा है। 

यदि आपका एसएससी सीएचएसएल से मबन्धित कोई प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

इसके आलावा आप और भी 12th pass job के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

FAQs

 यह एक केंद्र स्तरीय एग्जाम है। जिसे पास करने के बाद आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर, एलडीसी, जूनियर सचिवालय सहायक आदि जैसी जॉब मिल जाती है। 

इसके लिए आपकी कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और आप 12वीं पास होने चाहिए। 

जॉब मिलने के बाद इसके अंतर्गत 19 हजार से लेकर 81 हजार तक सैलरी मिलती है। 

एसएससी में सबसे पसंदीदा पोस्ट आयकर निरीक्षक की है। इसमें आपकी प्रारंभिक आय 44,900 रूपये होती है।  

4 thoughts on “SSC CHSL क्या है? पूरी जानकारी | 12th Pass Job”

    1. ये कोचिग इंस्टिट्यूट के ऊपर निर्भर करता है कि वो कितने समय तक इस SSC CHSL के कोर्स को चलाएंगे। आप यूट्यूब से भी SSC CHSL के एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

    1. Books –

      English – Objective General English (SP Bakshi, Arihant Publication)

      Math – Kiran Publication

      Resoning – RS Aggarwal

      GK / GS – Lucent

      Computer Knowledge – Objective Computer Awareness (Somya Jain, Lucent Publication)

      SSC CHSL की तैयारी करने के लिए आपको यूट्यूब पर जो टीचर किसी सब्जेक्ट को अच्छे से समझा रहा हो तो उनके चैनल से आप तैयारी करना शुरू कर सकते हैं।

      Best of Luck

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top