PM किसान सम्मान निधि योजना | 6000 रूपये प्रतिवर्ष | PM Kisan Yojana

किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। किसान देश के अन्नदाता भी हैं जो पूरे देश का पेट भरने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन ये अन्नदाता किसान कभी कभी खुद अभावों में जी रहा होता है। किसानों की ऐसी ही कुछ परेशानियों को कम करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक योजना का नाम है PM किसान योजना। 

इस आर्टिकल में हम आपको PM किसान योजना (PM Kisan Yojana) के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आप इस योजना की पूरी जानकारी लेकर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। अगर इस योजना से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर आप सवाल पूछ सकते हैं। आपको आपके सारे सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

PM किसान योजना भारत सरकार द्वारा शुरु की गई ऐसी योजना है जिसके माध्यम से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य छोटे किसानों की आर्थिक मदद करना है। 

इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हर चार महीने के बाद किसानों के बैंक खाते में 2000 रूपए की धनराशि डाली जाती है। 

PM किसान योजना ओवरव्यू (overview)

योजना का नाम 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 

योजना कब शुरू हुई 

24 Feburary 2019

योजना किसने शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

लाभार्थी 

भारतीय किसान 

ऑफिशल वेबसाइट 

https://pmkisan.gov.in/

कस्टमर केयर नंबर

155261, 011-24300606

लाभ राशि प्रतिवर्ष 

6000 रूपये

PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई थी। ये योजना देशभर में चलाई जा रही है। शुरुआत में इस योजना का उद्देश्य छोटे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना था जिनके पास 2 हेक्टेयर तक भूमि हो। 

लेकिन अब इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब इस योजना के तहत देश के छोटे बड़े सभी किसानों को 6000 रूपए की धनराशि प्रतिवर्ष दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास अपनी खुद की ज़मीन होनी चाहिए। इस योजना के ज़रिये अब तक करोड़ों किसान लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

इस योजना से क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। ये धनराशि किसानों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है। इस राशि का इस्तेमाल करके किसान बीज खरीद सकता है और अपनी छोटी मोती जरूरतों को पूरा कर सकता हैं।

Also read: PM सूर्योदय योजना

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए वह सभी किसान परिवार पात्र हैं जिनके पास खेती करने योग भूमि है। 
  • पहले उन किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलता था जिनके पास 2 हेक्टेयर तक भूमि हो। लेकिन अब छोटे बड़े सारे किसान परिवारों को इस योजना का लाभ मिलता है। 
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए क्यूंकि इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा किसान के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाता है। 
  • किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक किसान किसी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। (बेरोजगारी भत्ता योजना)
  • आवेदक का खसरा खतौनी में नाम होना चाहिए। 

योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

PM किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ आवश्यक हैं –

    • वोटर कार्ड
    • निवास स्थान प्रमाण पत्र 
    • ज़मीन से सम्बन्धित जानकारी (खसरा खतौनी नंबर)
    • आधार कार्ड 
    • आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
    • बैंक अकॉउंट पासबुक

आवेदन कैसे करें?

PM किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है। आप नीचे लिखे स्टेप्स की मदद से रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं –

  • PM किसान योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/  पर जाना है।
  • इस वेबसाइट पर जाते ही होम पेज खुल जाएगा। इस होम पेज पर फार्मर कार्नर में आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और अपने राज्य का नाम भरना है।
  • इसके बाद एक कैपचा कोड भरकर सेंट OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इस OTP को भरकर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप yes के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा।
  • इस फार्म में आप अपनी सारी जानकारी सही से भर दें। इसमें आपको ज़मीन से जुड़े दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • सारी जानकारी सही से भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • फार्म सबमिट करने के बाद आप आप इस योजना के लिए रजिस्टर्ड हो चुके हैं। अब आपको एक किसान id प्रदान की जाएगी।

आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?

आवेदन करने के बाद आपके मन में ये सवाल आता है कि क्या आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। तो इसी शंका को दूर करने के लिए आपको नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

  • सबसे पहले आप PM किसान योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएंगे।
  • अब होमपेज पर आप फार्मर कार्नर के सेक्शन में Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • यहाँ पर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहाँ आप कुछ बेसिक डिटेल जैसे कि आपका राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम भर दें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप Get Report  के बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपके गांव के उन किसानों की सूची खुल जाएगी जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना है। आप इस सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
  • अगर आपका नाम इस सूची में नहीं है तो आप PM kisan Helpline नम्बर पर फोन करके सारी जानकारी पता कर सकते हैं।

किश्त अकाउंट में कब आयेगी कैसे देखें?

आपके बैंक खाते में पीएम किसान किश्त कब आयेगी या स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्न बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है। 

  1. सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है। 
  2. फिर थोडा नीचे आने के बाद know your status पर क्लिक करना है। फिर आपको Know Your Payment पर क्लिक कर देना है। 

फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है फिर कैप्चा कोड भरने के बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है। 

OTP दर्ज करने के बाद Get Data पर क्लिक करते ही आपके सामने किश्त की जानकारी खुल जाएगी।

अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो आप know your registration number पर क्लिक करें। 

आधार नंबर और कैप्चा भरने के बाद Get Mobile के बटन पर क्लिक करें। फिर OTP दर्ज करने के बाद Get Details पर क्लिक कर दें। इस तरह आप अपना Registration No पता कर सकते हैं। 

कुछ किसानों का आवेदन रद्द क्यों हो जाता है?

इस योजना के लिए कुछ किसानों का आवेदन रद्द कर दिया जाता है या उनको मिलने वाली धनराशि की किश्तें बंद हो जाती हैं। इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं, जैसे कि –

  • कुछ किसान अपनी जानकारी भरते हुए कुछ ना कुछ गलती कर जाते हैं जिस वजह से उनका नाम सूची में नहीं आता।
  • कुछ किसान गलत अकाउंट नंबर या गलत IFSC कोड भर देते हैं जिस वजह से उन्हें किश्तों का भुगतान नहीं हो पाता।
  • इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक e-KYC  नहीं करवाया है, उनका नाम भी इस सूची से बाहर हो जाता है। (KYC क्या है?)
  • जो किसान फर्जी डिटेल देकर आवेदन करवा देते हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता। 

ऑफिशियल वेबसाइट और कस्टमर केयर नंबर

ऑफिसियल वेबसाइट 

https://pmkisan.gov.in/

कस्टमर केयर नंबर 

155261, 011-24300606

Conclusion

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan yojana) के तहत अब तक करोड़ों किसान परिवारों ने इस योजना का लाभ उठाया है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

इस आर्टिकल में PM किसान योजना से सम्बंधित हर जानकारी देने की कोशिश की गई है। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इस योजना से सम्बन्धित कोई भी सवाल आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

यदि आप दिल्ली निवासी हैंमुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (1000₹/month)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top