लाखों युवा भारत में सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी करते हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा युवा जिस एग्जाम की तैयारी करते है, वो है एसएससी जीडी। इस एग्जाम की तैयारी के लिए न्यूनतम योग्यता सिर्फ दसवीं पास है। जो अधिक्तर युवाओं को अपनी और आकर्षित करती है।
इस एग्जाम को पास करने के बाद केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के अंतर्गत युवाओं को जॉब मिल जाती है। एसएससी जीडी क्या है, क्या योग्यता चाहिए, एग्जाम पैटर्न क्या होता है। यह सब कुछ आप इस आर्टिकल में जानेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसके आलावा अगर आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप हमने कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Contents
- 1 SSC GD क्या है ? (Full Form )
- 2 SSC GD एग्जाम ओवरव्यू
- 3 योग्यता (Eligibility )
- 4 SSC GD कांस्टेबल पात्रता - शरीरक योग्यता
- 5 आवेदकों की कद की ऊंचाई के लिए तय मानक
- 6 सिलेबस
- 7 एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
- 8 आवेदन कैसे करें ? (How to Apply)
- 9 आवेदन शुल्क (Application Fees)
- 10 SSC GD Notification
- 11 जॉब प्रोफाइल (Job Profile )
- 12 सैलरी (Salary)
- 13 टिप्स एवं ट्रिक्स (Tips and Ticks )
- 14 Conclusion
SSC GD क्या है ? (Full Form )
SSC GD का मतलब होता है कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी (Staff Selection Commission General Duty) । जो भी आवेदक इस पद के लिए चुने जाते हैं , उन्हें सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF), आईटीबीपी (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) आदि में भर्ती किया जाता है।
इनका मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और समानता को बनाये रखना होता है। अगर इस जॉब में रहते हुए कर्मचारी मेहनत और लगन से काम करता है तो लगभग 8 साल बाद उसे प्रमोशन मिल जाती है। और उसे हेड कांस्टेबल बना दिया जाया है।
SSC GD एग्जाम ओवरव्यू
इस पोस्ट के लिए जो एग्जाम लिया जाया है वो 1 घंटे का होता है। ये परीक्षा लिखित रूप में सी बी टी मोड (CBT Mode – Computer Based Test Mode) में ली जाती है। इस एग्जाम के चार सेक्शन होते हैं। हर सेक्शन में 20 प्रश्न पूछे जाते हैं और हर प्रश्न के 2 अंक होते हैं। ये प्रश्न दो भाषाओँ में पूछे जाते हैं, इंग्लिश और हिंदी। आप अपनी पसंद की भाषा में एग्जाम दे सकते हैं।

योग्यता (Eligibility )
इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदकों को निम्लिखित योग्यताएँ पूरी करनी जरुरी हैं –
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- उसकी उम्र 18 साल से 23 साल के बीच में हो।
- उसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं पास की हो।
- आवेदक अच्छी सेहत का मालिक हो।
- आवेदक के पास अगर NCC का सर्टिफिकेट हो तो ये उसका प्लस पॉइंट होगा।
- इसके अलावा एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC), रिटायर्ड सैनिक, और बाकि श्रेणियों के आवेदक नियमों के अनुसार उम्र में छूट के लिए पात्र हैं।
SSC GD कांस्टेबल पात्रता - शरीरक योग्यता
इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा आयोजित फिज़िकल टेस्ट (Physical Test) को भी पास करना होगा। जब उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित टेस्ट को पास कर लेंगे तो उन्हें इस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया जाएगा।
ऊंचाई के मानकों पर खरा उतरने वाले उम्मीदवारों को शरीरक पात्रता परीक्षा (PET) देनी होगी जिसमें उन्हें दौड़ लगानी होगी। इसके लिए नीचे लिखे मानक तय किये गए हैं –
प्रकार | पुरुष आवेदक | महिला आवेदक |
दौड़ | 24 मिनट में 5 किलोमीटर | साढ़े 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर |
लद्दाख क्षेत्र के लिए दौड़ | साढ़े 7 मिनट में 1.6 किलोमीटर | 5 मिनट में 800 मीटर |
आवेदकों की कद की ऊंचाई के लिए तय मानक
- इस परीक्षा में शरीरक मानक परीक्षण (PST) के लिए उम्मीदवारों की कम से कम ऊंचाई पुरुषों के लिए 170 सेमी और महिलाओं के लिए 157 सेमी होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को कद की ऊंचाई के तय मानकों में छूट दी गयी है।
- जब उम्मीदवार CBT और फिज़िकल टेस्ट में पास हो जायेगा तो उसके बाद उसका मेडिकल किया जाएगा। मेडिकल में आँख, दाँत, कान, और कुछ और परीक्षण किये जाएंगे। आँखों की नज़र बिलकुल ठीक होनी चाहिए, कानों में किसी किस्म का बहरापन नहीं होना चाहिए। दाँत पूरे होने चाहिए और आवेदक किसी बीमारी से पीड़ित नहीं होने चाहिए।
सिलेबस
इस परीक्षा में बैठने से पहले उम्मीदवारों को इसका सिलेबस अच्छे से समझ लेना चाहिए। ये परीक्षा ऑनलाइन ली जाती है और ये 80 नंबर की होती है।
उम्मीदवारों की सिलेबस के हिसाब से ही परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। उन्हें पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के हिसाब से सारे विषयों की तैयारी करनी चाहिए। इस परीक्षा में कुल चार विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे –
विष्य | अंक |
सामान्य बुद्धि और तर्क | 20 |
सामन्य ज्ञान और जागरूकता | 20 |
बेसिक गणित | 20 |
इंग्लिश और हिंदी भाषा | 20 |
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
परीक्षा का नाम | SSC GD कांस्टेबल 2025 |
पोस्ट का नाम | जनरल ड्यूटी कांस्टेबल |
परीक्षा के प्रकार | CBT (ऑनलाइन) PET (ऑफलाइन) PST (ऑफलाइन) DME (ऑफलाइन/शारीरक परिक्षण) |
परीक्षा अवधि | 60 मिनट (1 घंटा) |
परीक्षा भाषा | हिंदी और इंग्लिश |
कुल अंक | 160 (हर प्रश्न के 2 अंक) |
प्रश्नों के प्रकार | MCQs |
नेगेटिव मार्किंग | गलत जवाब के लिए 0.50 नेगेटिव मार्किंग |
आवेदन कैसे करें ? (How to Apply)
आवेदन करने के लिए दो तरह की प्रक्रिया को फॉलो किया जाता है। जैसे –
- पंजीकरण करना
- ऑनलाइन आवेदन भरना।

1. पंजीकरण करना
- सबसे पहले इस परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएँ।
- अब इस वेबसाइट के होमपेज पर SSC Constable GD Exam के लिंक को ओपन करें।
- खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन कर लें।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन फार्म खुल जाएगा। इस फार्म में मांगी गयी सारी जानकारी को सही से भर दें।
- फार्म में 10वीं की मार्कशीट में जो आपका नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, आदि जानकारी है, उसी को इस फार्म में भरना है।
- आपने फार्म में अपनी उच्तम योग्यता का ब्यौरा भी जरूर देना है।
2. SSC GD Online Apply
- सबसे पहले लॉगिन पर क्लिक करें और लॉगिन करने के लिए अपनी पंजीकरण आईडी का इस्तेमाल करें और apply now के बटन पर क्लिक करें।
- आपके द्वारा भरी गई जानकारी अपने आप एडिट हो जाएगी। इसके बाद जो भी नई जानकारी मांगी गई है उसे भर दें।
- अपनी हालही में खींची गई फोटो और अपने हस्ताक्षर अपलोड के दें।
- सारी जानकारी भरने के बाद अपने फार्म को अच्छे से रीड कर लें ताकि कोई गलत जानकारी न भर दी गई हो।
- अब आपको फीस की ऑनलाइन पेमेंट करनी है। ये पेमेंट आप बैंक में जाकर भी कर सकते हैं।
- फीस भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- आपके फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आगे के लिए इस फार्म का प्रिंटआउट निकल कर रख लें क्यूंकि जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होती है तो ये प्रिंटआउट चाहिए होता है।
- फार्म भरने के बाद आप 7 दिनों के अंदर उसमें फेरबदल कर सकते हैं वो भी सिर्फ 1 बार। इसके बाद आप उसको एडिट नही कर पाएंगे।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इस परीक्षा के लिए समान्य और OBC आवेदकों के लिए 100 रूपए फीस है। सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए कोई फीस नहीं है। महिलाओं को भी फीस में छूट दी गई है।
SSC GD Notification
इस परीक्षा के लिए एसएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इस नोटिफिकेशन में इस परीक्षा से रिलेटेड सारी जानकारी दी जाती है।
अगर सिलेबस में किसी तरह का कोई बदलाव किया जाता है तो वो इस नोटिफिकेशन में बताया जाता है। आपआवेदन करने से पहले इस नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
जॉब प्रोफाइल (Job Profile )
SSC GD की जॉब के अंतर्गत नीचे लिखे सभी पद आते हैं –
- बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स BSF कांस्टेबल GD
- सेंट्रल इंस्डस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स CISF कांस्टेबल GD
- सेंट्रल रेसेस पुलिस फोर्स CRPF कांस्टेबल GD
- सशस्त्र सीमा बल SSB कांस्टेबल GD
- इंडो तिब्बतन वॉर्डर पुलिस ITBP कांस्टेबल GD
- असम राइफल्स AR कांस्टेबल GD
- सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फ़ोर्स SSF कांस्टेबल GD
- नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो NCB कांस्टेबल GD
सैलरी (Salary)
SSC GD कांस्टेबल पद की बेसिक सैलरी 21,700 रूपए प्रति महीना होगी और अधिकतम 69,100 रूपए प्रति महीना होगी।
टिप्स एवं ट्रिक्स (Tips and Ticks )
इस परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें –
- इस परीक्षा को पास करने के लिए थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिस पर ध्यान दें।
- पिछले सालों के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्टों को हल करें।
- इस परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तकें और अध्ययन सामग्री चुनें।
- जो भी पढ़ने के लिए आप अध्ययन सामग्री चुन रहें हैं वो नए सिलेबस पर आधारित होनी चाहिए।
- फिजिकल टेस्ट के मद्देनजर अपने आपको चुस्त और सेहतमंद रखना भी लाज़मी है। इसलिए अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने एसएससी जीडी (SSC GD) के बारे में बताया है। एसएससी द्वारा हर साल इन पदों को भरने के लिए एग्जाम करवाए जाते हैं। अगर आप इस जॉब के लिए तैयार हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस एग्जाम से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके आलावा आप यदि आप 12th पास है तो आप 12th pass jobs में भी अप्लाई कर सकते हैं।







12th pass hu ssc gd ka taiyari kar sakta hu 12th me subject kon kon sa hai
SSC GD की तैयारी आप कर सकते हैं बस आप 18 साल से 23 साल के बीच होने चाहिए। 12th किसी भी सब्जेक्ट से किया हो चलेगा।
12 paas
Job
Ssc GD
Agar kisi ko knock knee problem ho too vo iske liya apply kr skta h kya
No, Agar permanent Knock knee nahin hai to aap kuch exercise karke ise theek kar sakte hain. lekin aap pahle doctor se jarur consult karen.