Indian Navy Agniveer SSR / MR Online Apply | योग्यता, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न जानें सब कुछ

भारतीय युवाओं में देशप्रेम कूट कूट कर भरा होता है। सेना की नौकरी के लिए युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। इस फील्ड में जाने वाले युवाओं का मकसद नौकरी से पैसा कमाना नहीं होता। वो देशप्रेम की खातिर ये सेवा करते हैं। 

अग्निवीर एग्जाम (Agniveer Exam) एक ऐसी ही योजना है, जिसमें युवा भारतीय सेना में अपना करियर बना सकते हैं। क्या है ये अग्निवीर नेवी परीक्षा, कैसे करें आवेदन, इसका सिलेबस क्या है , आदि सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाले हैं। तो ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Featured Image - Indian Navy Agniveer SSR MR Online Apply

Agniveer SSR / MR (Full Form)

अग्निवीर एसएसआर (Agniveer SSR) का मतलब ‘सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट’ (Senior Secondary Recruit) है। इसमें सेलेक्ट हुए कैंडिडेट को नाविक का पद दिया जाता है। इनको भी आगे Seaman, Engineer,  Communication, Electrical, Logistics, Aviation, Medical पदों में बाँटा जाता है। 

अग्निवीर एसएसआर में भर्ती होने पर आप एक उच्च तकनीकी संगठन का हिस्सा बन जाते हैं। अग्निवीर एमआर का फुल मीनिंग होता है मेट्रिक रिक्रूट । अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाएँ। इसके लिए आवेदन करने की तारीख़ 13 मई से 27 मई है। 

ओवरव्यू

[table id=66 /]

अग्निवीर एसएसआर / एमआर योग्यता (Agniveer SSR / MR Eligibility)

अग्निवीर एसएसआर (Agniveer SSR) के लिए योग्यता

  • कैंडिडेट के 10 वीं में 50% अंक होने चाहिए।
  • कैंडिडेट की मैथ और फिजिक्स के साथ 12वीं पास होनी चाहिए। 
  • 12वीं में फिजिक्स, बायोलॉजी या कम्प्यूटर साइंस में से कोई एक विष्य जरूर होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 17.5 साल से लेकर 21 साल के बीच में होनी चाहिए।

अग्निवीर एमआर (Agniveer MR) के लिए योग्यता

  • आवेदक को 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 17.5 साल से लेकर 23 साल के बीच में होनी चाहिए। अगर आवेदकों का जनम 1 नवंबर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच में हुआ है तो वो अप्लाई कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप यदि दसवीं पास कर चुके हैं तो आप 10th pass job जैसे के एसएससी एमटीएस (SSC MTS) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। 

शरीरक योग्यता

  • ऊंचाई – पुरुष कैंडिडेट के लिए शारीरक कद की ऊंचाई 157 सेमी होनी चाहिए जबकी महिला कैंडिडेट के लिए 152 सेमी होनी चाहिए।
  • सीना – पुरुषों के सीने का विस्तार 5 सेमी होना चाहिए। 
  • वजन – कैंडिडेट्स का वजन उम्र और कद के हिसाब से होनी चाहिए।
  • नजर – कैंडिडेट्स की आँखों की नजर बिल्कुल सही होनी चाहिए। नज़र का चश्मा नहीं लगा होना चाहिए।

सिलेबस

अग्निवीर एसएसआर सिलेबस (Agniveer SSR Syllabus)

  • अंग्रेजी 
  • गणित 
  • विज्ञान
  • सामान्य जागरूकता 

अग्निवीर एमआर सिलेबस (Agniveer MR Syllabus)

  • साइंस 
  • गणित 
  • सामान्य जागरूकता

एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)

अग्निवीर नेवी के लिए दो स्तर पर परीक्षा ली जाएगी। पहले लिखती परीक्षा होगी जो कम्प्यूटर आधारित होगी। जो कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर लेंगे उनके लिए भरती रैली का आयोजन किया जाएगा। 

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा

सबसे पहले कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी। इसके लिए आवेदकों की एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। फिर उनको चुने गए परीक्षा केंदर में जाकर परीक्षा देनी होगी। परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है –

अग्निवीर एसएसआर – परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। ये MCQ होंगे। परीक्षा में चार भाग होंगे अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, और सामान्य ज्ञान। परीक्षा 100 नंबर की होगी। समयावधि 60 मिनट की होगी।

अग्निवीर एमआर – इस परीक्षा में विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता के 50 प्रश्न होंगे। ये सारे प्रश्न MCQ होंगे। समयावधि 30 मिनट की होगी।

दोनों परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 0.25 होगी। यानि कि 4 गलत उत्तर देने पर आपका 1 नंबर काट लिया जायेगा। 

Physical Test - Indian Navy Agniveer SSR / MR Online Apply

फ़िज़िकल टेस्ट

जो कैंडिडेट एग्जाम पास कर लेते हैं, उनका फिर फिजिकल टेस्ट लिए जाता है। इस टेस्ट में कांडट्स को निम्नलिखित शर्ते पूरी करनी होती हैं –

[table id=67 /][table id=68 /]
Indian Navy Agniveer SSR / MR Online Apply

आवेदन कैसे करें ? (How to Apply)

इस पद के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं। आवेदन करने की तिथि 15 मई से 27 मई 2024 तक है। आप इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करके आप आवेदन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले अग्निवीर नेवी की ऑफिशल वेबसाइट www.agnivirnavy.cdac.in   पर जाएँ।
  • अब होमपेज पर जाकर Agniveer Navy 01/2024 SSR & MR लिंक पर क्लिक करें। 
  • यहाँ पर आपको Register बटन पर क्लिक करना है। 
  • यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर एक otp आएगा जिसे आप दर्ज करें। अब आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना है। 
  • दिए गए निर्देशों के अनुसार आपको ईमेल आईडी से लॉगिन करना है। 
  • अब आपके सामने एक फार्म खुल जायेगा। इस फार्म में मांगी गयी सारी जानकारी सही से भर दें। 
  • यहाँ पर आपके फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। 
  • आप अपनी पसंद का एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं। 
  • अब आप इस फार्म को सबमिट के दें। अब आपके सामने MR के लिए अप्लाई का ऑप्शन खुल जायेगा। अगर आप MR के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो इसे भर दें और अगर आप SSR के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इसे स्किप कर दें। 
  • आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन खुल जाएगा। आप अपनी सुविधा के अनुसार पैमेंट कर सकते हैं। 
  • पेमेंट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकल लें।  

आवेदन शुल्क (Application Fees)

इस पद के लिए आवेदन शुल्क 550 रूपए है। ये शुल्क सभी श्रेणिओं के कैंडिडेट्स के लिए है। इस शुल्क को आप नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड, UPI, रुपे क्रेडिट, मास्टर रुपे का उपयोग करके ऑनलाइन मोड से भर सकते हैं। साथ में आपको 18% GST का भुगतान भी करना होगा।

एडमिट कार्ड (Admit Card)

  • सबसे पहले अग्निवीर नेवी की ऑफिशल वेबसाइट www.agnivirnavy.cdac.in   पर जाएँ।
  • अब होमपेज पर जाकर Agniveer Navy 01/2024 SSR & MR लिंक पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा। 
  • यहाँ पर आप अपनी ईमेल और पासवर्ड डालें और सबमिट के दें। 
  • आपके सामंने एडमिट कार्ड  ओपन हो जायेगा। 
  • इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें। 
  • यहाँ पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भरकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।

जॉब प्रोफाइल (Job Profile )

Agniveer Navy SSR की जॉब प्रोफाइल नीचे लिखे अनुसार है –

SEAMEN ब्रांच – इसमें जहाजों के रखरखाव और रिपेयरिंग से सम्बंधित काम करने होते हैं। 

टेक्निकल ब्रांच – इसमें जहाज में इस्तेमाल होने वाले तकनीकी उपकरणों की देखभाल और रिपेयरिंग का काम करना होगा। 

कम्युनिकेशन ब्रांच – इस ब्रांच का काम गोपनीय होता है।  इसमें जहाज के सारे संचार उपकरणों को ऑपरेट और रिपेयरिंग का काम होता है। 

इलेक्ट्रिकल ब्रांच – इसमें कैंडिडेट्स को जहाज में होनी वाली बिजली आपूर्ति और बिजली उपकरणों के रखरखाव और रिपेयरिंग का काम करना होता है। 

लोजिस्टिक्स ब्रांच – इसमें कैडिडेट्स को जहाज से सम्बंधित पेपर वर्क के काम करने होंगे। 

एविएशन ब्रांच – इसमें कैंडिडेट्स को जहाजों के इंजन अदि के रखरखाव और रिपेयरिंग से सम्बंधित काम करने होंगे। 

मेडिकल ब्रांच – इसमें कैंडिडेट्स को जहाज के डॉक्टर, नर्स अदि के साथ कम्पाउण्डर के रूप में काम करना होगा। 

Agniveer Navy MR की जॉब प्रोफाइल नीचे लिखे अनुसार है –

शेफ (MR) – इसमें कैंडिडेट्स को खाना बनाना होगा। साथ में रोज के खाने की मात्रा, लागत आदि का रिकॉर्ड रखना और हिसाब देना होगा। इसमें कैंडिडेटस को वेज और नॉनवेज, दोनों तरह का खाना बनाना पड़ेगा। 

स्टीवर्ड (MR) – इसमें कैंडिडेट्स को होउसकीपिंग से सम्बंधित सारे काम करने होंगे जैसे कि खाना परोसना, साफ सफाई करना, ग्रोसरी स्टोर का हिसाब रखना आदि। 

सेनेटरी Hygienist (MR) – इन्हें साफ सफाई के काम करने होंगे जैसे कि मेस, बाथरूम और टॉयलेट आदि की साफ सफाई।

सैलरी (Salary)

अग्निवीर एसएसआर और एमआर की (Agniveer SSR / MR Salary) सैलरी पैकेज एक जैसा ही होता है। सैलरी में उनका वेतन और भत्ते जैसे कि मंहगाई भत्ता, परिवहन भत्ता, किट मैटेनैंस भत्ता, कठिनाई भत्ता, समुद्री ड्यूटी भत्ता, मकान किराया भत्ता आदि भत्ते  शामिल होते हैं। टोटल सैलरी नीचे लिखे अनुसार होती है – 

Salary - Indian Navy Agniveer SSR / MR Online Apply
[table id=69 /]

अग्निवीर एसएसआर में एक नाविक के रूप में शामिल होना एक बेहतर वित्तीय भविष्य के लिए भी लाभदायक है। चार साल की नौकरी के बाद इन्हें सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस पैकेज में कुछ योगदान सरकार का होगा और कुछ योगदान अग्निवीरों का होगा।  

इन पदों पर नियुक्त किए  कैंडिडेट को 21000 सैलरी हाथ में मिलती है और बाकि का 9000 कॉर्प्स फण्ड में जमा हो जाता है। ये सेवा निधि पैकेज चार साल की नौकरी के बाद मिलता है। इसे हम नीचे दिए गए टेबल से  समझ सकते हैं –

[table id=70 /]

  • अग्निवीर को सरकार के किसी के किसी भी भविष्य निधि में योगदान देनी की जरुरत नहीं होती। 
  • अग्निवीरों को कोई पेंशन नहीं मिलती। 
  • उनके सेवा निधि पैकेज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 

टिप्स एवं ट्रिक्स (Tips and Ticks)

इस परीक्षा को पास करने के लिए अच्छी तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें –

  • इस परीक्षा को पास करने के लिए थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिस पर ध्यान दें। 
  • पिछले सालों के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्टों को हल करें। 
  • इस परीक्षा की तैयारी के लिए सही पुस्तकें और अध्ययन सामग्री चुनें। 
  • जो भी पढ़ने के लिए आप अध्ययन सामग्री चुन रहें हैं वो नए सिलेबस पर आधारित होनी चाहिए। 
  • फिजिकल टेस्ट के मद्देनजर अपने आपको चुस्त और सेहतमंद रखना भी लाज़मी है। इसलिए अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। 

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने नेवी अग्निवीर एसएसआर (Agniveer SSR) और अग्निवीर एमआर (Agniveer MR) के बारे में विस्तार से बताया है। नौसेना द्वारा हर साल इन पदों को भरने के लिए एग्जाम करवाए जाते हैं।

अगर आप इस जॉब के लिए तैयार हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस एग्जाम से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQs

आवेदन करने के लिए सबसे पहले www.agnivirnavy.cdac.in इस वेबसाइट पर जाना है। यहाँ पर आपको रजिस्टर करना है। इसके बाद आप Agniveer SSR का एग्जाम देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

नेवी एसएसआर की परीक्षा को पास करने के लिए आपका 10 + 2 सिलेबस अच्छे से तैयार होना चाहिए। और कम समय में अधिक प्रशनों को हल करने की अच्छी प्रैक्टिस होनी चाहिए। 

एसएसआर की फुल फॉर्म है ‘वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती’ (Senior Secondary Recruit)

नेवी एसएसआर के सिलेबस में गणित, विज्ञान, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी आदि शामिल हैं। 

जी हाँ, नेवी एमआर में एक गलत जवाब पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है। 

एसएसआर की आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष है। 

जी हाँ, अविवाहित लड़की एसएसआर का एग्जाम दे सकती है। 

नेवी एसएसआर का एग्जाम देने के लिए 12th क्लास 60% अंकों से पास होनी जरुरी है। 

नेवी एसएसआर में भी तीन तरह के एग्जाम हैं। पहला लिखित परीक्षा, दूसरा शारीरिक फिटनेस परीक्षा, तीसरा है मेडिकल परीक्षा। 

नेवी में जाने 10 + 2 में फिजिक्स और गणित मजबूत होना चाहिए। 




Anish

मैं अनीश मौर्य (Anish Maurya) इस वेबसाइट का Co-Founder और author हूँ। 2022 में मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया। अब मैं Jagruk Bano India पर आपके जैसे कई लोगों को अलग अलग तरीकों से जागरूक करने के लिए काम कर रहा हूँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top