LIC Saral Pension Yojana | Premium Chart, लाभ, आवेदन प्रक्रिया    

उम्र के खास पड़ाव पर पहुँच कर इंसान रिटायर हो जाता है या उसकी काम करने के क्षमता कम हो जाती है। इस वक्त जरूरी होता है कि उसके रोजमर्रा के जरूरी खर्चों में कोई दिक्कत ना आए। इसलिए इस रिटायरमेंट के बाद वाली जिंदगी के लिए कोई ना कोई पेंशन प्लान लेना हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। 

ताकि उसकी आमदनी का स्रोत बना रहे। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बीमा कंपनियों की तरफ से कई तरह के पेंशन प्लान लॉन्च किये जाते रहे हैं। LIC की तरफ से भी एक ऐसी ही पेंशन योजना शुरु की गई है जिसे LIC सरल पेंशन योजना का नाम दिया गया है। आईये इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

LIC सरल पेंशन योजना एक ऐसी पेंशन योजना है जिसमें कोई व्यक्ति एक बार में प्रीमियम भर के जिंदगी भर के लिए पेंशन प्राप्त कर सकता है। इस योजना में अगर कोई व्यक्ति निवेश करता है तो वो अपनी मर्जी से मासिक, तीमाही, छमाही या वार्षिक पेंशन प्राप्त कर सकता है। 

पेंशन की राशि व्यक्ति के निवेश पर निर्भर करती है। फिर भी LIC की कोशिश ये है कि कोई व्यक्ति कम से कम इतना निवेश जरूर करे कि उसे 1000 रूपए मासिक पेंशन जरूर मिले। इस योजना की सबसे खास बात की ये पेंशन प्लान लेते ही पेंशन शुरु हो जाती है। 

इस पेंशन योजना की और खूबियां हैं, ये प्लान कैसे लिया जा सकता है, इसके लिए पात्रता क्या है, कैसे इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है आदि, ये सारी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाली है। तो इस योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Overview

योजना का नाम

एल आई सी सरल पेंशन योजना  

(LIC Saral Pension Yojana)

योजना का उद्देश्य

देश के सभी नागरिकों को सरल रूप से पेंशन प्रदान करना 

कब शुरु की गई 

अगस्त 2022

मंत्रालय 

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण 

किसके द्वारा शुरु की गई 

भारतीय जीवन बीमा निगम

न्यूनतम पेंशन एनुइटी

1000

अधिकतम पेंशन एनुइटी

12000

योजना के लाभार्थी

देश के सभी नागरिक

आवेदन प्रक्रिया 

ऑफलाइन और ऑनलाइन

आयु सीमा

40 साल से 80 साल के बीच

सरल पेंशन योजना के ऑप्शन

सरल पेंशन योजना लेने के लिए दो ऑप्शन दिये गए हैं। पहला है सिंगल लाइफ इनुइटी और दूसरा है जॉइंट लाइफ इनुइटी। 

  1. सिंगल लाइफ इनुइटी – इस प्लान में एक एकल व्यक्ति इस पालिसी को खरीद सकता है। उसे जीवित रहने तक पेंशन मिलती रहेगी। उस व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद पालिसी का सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है। लेकिन GST वापिस नहीं की जाएगी।
  2. जॉइंट लाइफ इनुइटी – इस प्लान में पति-पत्नी मिलकर ये पालिसी खरीदते हैं। अगर दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलनी शुरु हो जाती है। दोनों की मृत्यु होने पर पालिसी का सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है। GST काट ली जाती है। 

इस योजना के लाभ

  • इस योजना में निवेश करके रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी में आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • इस योजना में आप अपनी मर्जी से पेंशन का प्लान फिक्स कर सकते हैं जैसे की आप मासिक पेंशन लेना चाहेंगे या छमाही।
  • इस पेंशन योजना में आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भरना है। आपको बार-बार प्रीमियम भरने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  • इस प्लान को लेते ही आपको पेंशन मिलनी शुरु हो जाएगी फिर चाहे आप 45 साल के हों या 55 के।
  • इस प्लान को आप सिंगल भी ले सकते हैं और पति पत्नी जॉइंट भी ले सकते हैं।
  • प्लान होल्डर की मृत्यु के बाद प्रीमियम की सारी राशि नॉमिनी को वापिस कर दी जाती है। 
  • इस योजना में आप लोन भी ले सकते हैं। ये लोन आप पालिसी लेने के 6 महीने बाद ले सकते हैं।
  • कोई भी व्यक्ति ये प्लान लेने के 6 महीने बाद इसे बंद भी करवा सकता है। इस हालत में उसे कुल प्रीमियम का 95% वापिस किया जाएगा।
LIC Saral Pension Yojana के अलावा आप अटल पेंशन योजना का भी लाभ ले सकते हैं। इसके बारे में भी हमने विस्तार से बताया हुआ है। आप Atal Pension Yojana (APY) के बारे में भी जरूर पढ़ें। 

इसके लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 40 साल से 80 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • इस योजना में कम से कम 2,50,000 की प्रीमियम राशि भरनी जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा की कोई सीमा नहीं है।
  • बीमा राशि पर आपको 18% GST भी देना होगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर 
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र 
  • आमदनी प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

आवेदन कैसे करें

इस योजना में आप ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन तरीके से भी। आप चाहें तो किसी LIC एजेंट के माध्यम से आप ये पालिसी खरीद सकते हैं जिससे आपको कहीं आने जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें -

  • इस योजना में निवेश करने के लिए आपको LIC के दफ्तर में जाना होगा।
  • वहाँ पर आपको सरल पेंशन योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको उस आवेदन पत्र में पूछी गई सारी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • जो दस्तावेज मांगे गए हैं उनकी कॉपी साथ में अटैच कर दें।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद इसे जमा कर दें।
  • जितनी राशि का आपने ये प्लान लिया है, वो राशि जमा कर दें।
  • सारी प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकी पेंशन शुरु हो जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होमपेज को ओपन करें। इस पेज पर आप सरल पेंशन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप Apply now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एप्लिकेशन फार्म खुल जाएगा।
  • इस फार्म में पूछी गई सारी जानकारी को सही से भर दें। जो दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें भी स्कैन करके अटैच कर दें।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

Pension Calculator

LIC Saral Pension Yojana PDF

LIC Saral Pension Official Website, Helpline Number

Link

LIC Saral Pension Official Website

LIC Helpline Number

+91-22-68276827

CONCLUSION

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि LIC Saral Pension Yojana Kya hai, ये पालिसी कैसे ले सकते हैं, इसके क्या क्या लाभ हैं आदि।

रिटायरमेंट के बाद के प्लान के लिए कोई पेंशन योजना में निवेश करना एक समझदारी भरा निर्णय होता है। ये निर्णय आपको भविष्य में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाता है और आपका जीवन सुखमय बनाता है। 

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई प्रशन है तो कमेंट जरूर करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top