12th पास करने करने बाद छात्रों के मन में अपने करियर से जुड़े कई तरह के सवाल होते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए। लेकिन कुछ छात्रों का सपना भारतीय सेना में जाकर देश के प्रति तन और मन से सेवा करने का होता है। ऐसे छात्रों के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है एनडीए।
जी हाँ, यह बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है यदि आप पढ़ाई में अच्छे हैं और भारतीय सेना में जाने का जज़्बा रखते तो।
यह एग्जाम क्या है, इसकी फुल फॉर्म क्या है, इसके बारे में तो जानेंगे ही इसके आलावा आप पात्रता, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में भी डिटेल से जानेंगे।
Contents
- 1 NDA क्या है और इसका full form क्या है?
- 2 Overview
- 3 NDA परीक्षा कौन करवाता है?
- 4 NDA को कब लागू किया गया?
- 5 NDA की परीक्षा का महत्व
- 6 NDA के लिए क्या है पात्रता
- 7 NDA के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- 8 NDA Registration प्रक्रिया
- 9 Registration Fees
- 10 NDA की परीक्षा कब होती है?
- 11 Exam Pattern
- 12 NDA का Syllabus
- 13 NDA Exam 2024 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
- 14 NDA Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
- 15 NDA से Admission की प्रक्रिया
- 16 Toppers of NDA
- 17 Conclusion
NDA क्या है और इसका full form क्या है?
NDA भारतीय सशत्र सेना का जॉइंट डिफेन्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (Joint Defence training Institute) है, जहां पर तीनों सेनाओं में से किसी में भी जाने के इच्छुक आवेदकों को एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है।
NDA का फुल फॉर्म है ‘National Defence Academy’ यानी कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी।
थल सेना, वायुसेना और नौसेना की अकादमी में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा पास करनी होती है। इस परीक्षा को Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा साल में दो बार आयोजित करवाया जाता है।
अगर आप अपना करियर देश सेवा में बनाना चाहते हैं तो ये परीक्षा आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
Overview
परीक्षा का नाम | राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा |
किसके द्वारा संचालित की जाती है | संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) |
परीक्षा का स्तर | राष्ट्रीय स्तर पर |
साल में कितनी बार होती है | साल में दो बार |
परीक्षा का मोड | ऑफलाइन |
परीक्षा के भाग | लिखती और SSB इंटरव्यू |
परीक्षा का उद्देश्य | NDA में एडमिशन |
परीक्षा का माध्यम | हिंदी और अंग्रेजी |
कितने पेपर होंगे | दो पेपर – GAT (जनरल एबिलिटी टेस्ट) गणित |
ऑफिशल वेबसाइट | https://upsconline.nic.in/ |
NDA परीक्षा कौन करवाता है?
संघ लोक सेवा आयोग जिसे संक्षिप्त में UPSC कहते हैं। इसके द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है। UPSC हर साल दो बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के लिए ये परीक्षा करवाता है।
NDA को कब लागू किया गया?
NDA की शुरुआत 6 अक्टूबर 1949 में उस समय के प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी के द्वारा की गई। उन्होंने ने इस अकादमी की नींव रखी। लेकिन इस अकादमी की शुरुआत औपचारिक तौर पर 7 दिसंबर 1954 को की गई।
इसके बाद 16 जनवरी 1955 को इसका उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। तब से लेकर आज तक यह संस्था भावी युवाओं को तीनों सेनाओं की अकादमी में प्रवेश पाने का मौका दे रही है।
NDA की परीक्षा का महत्व
इस परीक्षा देश की सबसे प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का इंतज़ार हर युवा को होता है। ये प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। ये परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना रक्षा अकादमी में प्रवेश प्राप्त करने के लिए पास करनी जरूरी होती है।
ये परीक्षा हर साल में दो बार आयोजित की जाती है। देश सेवा में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं को इस परीक्षा का इंतज़ार रहता है।
NDA के लिए क्या है पात्रता
- आवेदक भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु आवेदन करते समय 16.5 वर्ष से लेकर 19.5 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक अविवाहित होना चाहिए।
- आवेदक ने 12वीं की परीक्षा गणित, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों के साथ पास की होनी चाहिए या इसके बराबर की पढ़ाई की होनी चाहिए।
- बारहवीं कक्षा में कम से कम 55% अंक होने चाहिए।
- आवेदक शारीरिक और मानसिक तौर पर तंदुरुस्त होना चाहिए।
- आवेदक को किसी प्रकार की कोई बीमारी या शारीरिक अक्षमता नहीं होनी चाहिए।
- NDA की परीक्षा महिला और पुरुष, दोनों दे सकते हैं क्यूंकि 2021 के बाद महिलाओं को भी ये परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल गई है।
NDA के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- दसवीं और बारहवीं का एडमिट कार्ड (admit card) और मार्कशीट (marksheet)
- वैध फोटो प्रमाण पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर पहचान पत्र आदि
- बैंक अकॉउंट नंबर
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटोग्राफ
- सिग्नेचर (signature)
NDA Registration प्रक्रिया
इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको UPSC के पोर्टल पर जाकर अपने आपको रजिस्टर्ड करना होगा। उसके बाद ही आप इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
UPSC के पोर्टल पर आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ पर जाएँ।
- यहाँ पर आप ‘New Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको यहाँ पर अपना नाम, जन्म तिथि, फोन नंबर आदि जानकारी भरनी होगी।
- आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
- आपको एक OTP प्राप्त होगा। इसे भरकर अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर को वेरीफाई करें।
- आपको अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड को याद रखना होगा।
UPSC के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अब फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें –
- आप अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से NDA परीक्षा के पोर्टल पर लॉगिन(LOGIN) करें।
- अब यहाँ पर आपको राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के परीक्षा के लिए ‘Online Apply’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी। साथ में अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र और रक्षा सेना में अपनी पसंदीदा शाखा को चुनना होगा।
- अब आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी स्कैन (scan) करके अपलोड (upload) करनी होगी। साथ में आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर (signature) भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- इस सारे प्रोसेस के बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस (fees) का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट (submit) करने से पहले भरी गई जानकारी को अच्छे से चेक जरूर करें क्योंकि सबमिट हो जाने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
- सबमिट करने के बाद आपके पास फार्म का प्रीव्यू (preview) आ जाएगा। इसे डाउनलोड करे लें और साथ में इसका प्रिंट (print) भी निकाल लें।
Registration Fees
- NDA परीक्षा के लिए जनरल कैटेगरी (General Category) के आवेदकों के लिए फीस 100 रूपए है।
- महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
- एससी/ एसटी / श्रेणी के आवेदकों के लिए भी कोई शुल्क नहीं है।
- जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर), एनसीओ (नॉन-कमीशंड ऑफिसर),और ओ आर (Other Ranks) के परिजनों को भी परीक्षा शुल्क में छूट है।
NDA की परीक्षा कब होती है?
NDA परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक अप्रैल के महीने में और दूसरी दिसम्बर के महीने में।
Exam Pattern
NDA परीक्षा को दो भागों में लिया जाता है। जैसे कि –
- लिखित परीक्षा
- एसएसबी (SSB) इंटरव्यू (सेवा चयन बोर्ड द्वारा)
लिखित परीक्षा के आगे दो भाग होते हैं –
- गणित
- सामान्य योग्यता परीक्षण ( जीएटी )
- दोनों परीक्षाओं की समय अवधि ढाई घंटे की होती है।
- गणित के लगभग 300 अंक होते हैं और जीएटी के 600 अंक होते हैं।
- इंटरव्यू के कुल 900 अंक होते हैं।
सामान्य योग्यता परीक्षण परीक्षा में भी आगे दो भाग होते हैं –
- अंग्रेजी
- सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान परीक्षण। सामान्य ज्ञान परीक्षण में नीचे लिखे गए विषय शामिल होते हैं –
- भौतिक विज्ञान
- इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन आदि
- रसायन विज्ञान
- भूगोल
- सामान्य विज्ञान
- करंट अफेयर्स
लिखित परीक्षा के लिए पूछे गए प्रश्नों के सही उतर के लिए अंक निम्नलिखित प्रकार से हैं –
- गणित के लिए प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2.5 अंक मिलते हैं और हर गलत उत्तर के लिए 0.83 अंक काटे जाते हैं।
- सामान्य ज्ञान परीक्षा के लिए हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं और हर गलत उत्तर के लिए 1.33 अंक काटे जाते हैं।
NDA का Syllabus
NDA के सिलेबस में गणित, सामान्य जागरूकता परीक्षण और अंग्रेजी विषय शामिल होते हैं। आगे विस्तार से सारे विषयों के सिलेबस के बारे में बताया गया है।
गणित विषय का सिलेबस और कुल अंक -
- Algebra – (कुल अंक 40-50)
- Matrices and Determinants – (कुल अंक 10-15)
- Trigonometry – (कुल अंक 20-25)
- Analytical Geometry – (कुल अंक 30-35)
- Differential Calculus – (कुल अंक 25-30)
- Integral Calculus – (कुल अंक 20-25)
- Vector Algebra – (कुल अंक 15-20)
अंग्रेजी विषय का सिलेबस और कुल अंक -
- Grammar & usage – (कुल अंक 25-30)
- Vocabulary – (कुल अंक 20-25)
- Comprehension – (कुल अंक 40-50)
- Cohesion and Coherence – (कुल अंक 10-15)
सामान्य जागरूकता का सिलेबस और कुल अंक -
- NDA Physics syllabus – (कुल अंक 25-30) Defense technology and understanding Physics concepts
- Chemistry syllabus- (कुल अंक 15-20) topics from 12th level, General science with biology topics.
- Biology syllabus- (कुल अंक 25-30) General Science segment from class 11th and 12th
- History syllabus- (कुल अंक 10-15) topics related to Culture, Civilization, Freedom Movement in India, American Independence, French Revolution etc.
- Geography syllabus- (कुल अंक 10-15) Knowledge of the earth’s physical features, resources and environment.
- Current Affairs – (कुल अंक 30-40) Knowledge of recent occurrences around the world.
जो आवेदक लिखती टेस्ट पास कर लेते हैं उनका फिर SSB द्वारा आयोजित टेस्ट देना होता है। ये टेस्ट दो भागों में लिया जाता है।
भाग 1. इस टेस्ट में बोर्ड अधिकारी की तरफ से बुद्धिमत्ता रेटिंग परीक्षण यानी कि OIR और चित्र बोध और विवरण परीक्षण यानि कि PP & DT टेस्ट लिया जाता है।
भाग 2. इस भाग में इंटरव्यू, ग्रुप परीक्षण अधिकारी कार्य, मनोविज्ञान परीक्षण और सम्मेलन शामिल होते हैं।
NDA Exam 2024 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
- जब आप NDA की परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको गणित के विषय के लिए 11वीं और 12वीं की NCERT की किताबों को बहुत ध्यान से पढ़ना चाहिए।
- सामान्य जागरूकता के प्रश्नों की तैयारी के लिए आपको 9वीं और 10वीं की NCERT की सारी पुस्तकों को ध्यान से पढ़ना होगा।
- करंट अफेयर्स के प्रश्नों की तैयारी के लिए आपको नियमित तौर पर अख़बार, न्यूज़ चैनल, और मैगज़ीन पढ़ने चाहिए ताकि आप करंट अफेयर्स के लिए जागरूक रहें।
- इसके अलावा मार्केट में कई पब्लिशर्स की बुक्स मिलती हैं जो खास तौर पर NDA परीक्षा की तैयारी की ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं।
आप इन पुस्तकों की मदद से भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। ये पुस्तकें नीचे लिखी गई हैं –
- Objective General English – written by S.P. Bakshi (Arihant Publications) (Amazon पर चेक करें)
- Wren & Martin’s High School English Grammar & Composition – written by S. Chand (Amazon पर चेक करें)
- Word Power Made Easy – written by Norman Lewis (Goyal Publishers)
- Objective GK – written by Sanjiv Kumar (Lucent Publication)
- National Defence Academy and Naval Academy – written by R S Aggarwal (For Mathematical Preparation)
NDA Answer Key कैसे डाउनलोड करें?
जब NDA परीक्षा ख़त्म हो जाती है तो कुछ समय बाद इसकी Answer Key जारी कर दी जाती है। आप इसकी मदद से अपने प्रश्नों का सही से आंकलन कर सकते हैं कि आपने कितने प्रश्न सही या गलत किये हैं।
Answer Key को नीचे लिखे स्टेप्स की मदद से आप डाउनलोड कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप इस परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएँ।
- होमपेज पर दिए गए ‘Answer Key’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप ‘Answer Key for National Defence Academy and Naval Academy Exams’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपके सामने NDA GAT आंसर की और UPSC MATHS आंसर की, दोनों की PDF आपके सामने आ जाएगी।
- आप इन्हें डाउनलोड करके अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं।
NDA से Admission की प्रक्रिया
- NDA में एडमिशन लेने के लिए पहले लिखित परीक्षा को पास करना होगा।
- जो कैंडिडेट लिखती परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें फिर SSB इंटरव्यू को क्रैक करना होगा।
- जो आवेदक इस इंटरव्यू को भी सफल कर लेते हैं उनका फिर मेडिकल टेस्ट (Medical Test) होता है।
- ये मेडिकल टेस्ट सेना द्वारा तय मानकों के अनुसार होता है।
- जो कैंडिडेट इन सारे परीक्षणों को पार कर लेते हैं, उनकी फाइनल एक मेरिट लिस्ट (Merit list) तैयार होती है।
- यहाँ पर आवेदकों को यह चुनने का मौका मिलता है कि वो सेना, नौसेना या वायु सेना में से किस सेना में शामिल होना चाहते हैं।
- एडमिशन होने के बाद आवेदकों को तीन साल की कड़ी ट्रेनिंग को प्राप्त करना होता है।
- तीन सालों की ट्रेनिंग के बाद उनकी अलग-अलग पोस्टों पर नियुक्ति की जाती है।
Toppers of NDA
- अगर हम साल 2024 के टॉपर्स की लिस्ट देखें तो अर्णव रॉय (Arnav Roy) ने पहला स्थान हासिल किया है।
- दूसरा स्थान परमार जेनिल दिनेश चंद्र (Parmar Jaynil Dinesh Chandra) ने हासिल किया है।
- तीसरे स्थान पर आर्यन कुमार हैं।
- चौथा स्थान आदित्य त्रिपाठी ने हासिल किया है।
- पांचवें स्थान पर आर्यन अमरनाथ वर्मा हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि National Defence Academy क्या होता है? इस एग्जाम को पास करने के बाद कहाँ और कैसे एडमिशन मिलता है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।
दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे कम्पटीशन के चलते आपको ख़ास रणनीति बना कर इस एग्जाम को पास करने के लिए तैयारी शुरू करनी होगी।
इस परीक्षा की तैयारी के साथ ही आप SSC CHSL, SSC MTS और यदि आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो SSC CGL का एग्जाम भी दे सकते हैं और नए विकल्प भी आज़मा सकते हैं।