AIIMS MBBS क्या है? जानिए पूरी जानकारी

भारत में शुरू से ही दो करियर ऑप्शन हर बच्चे को बताये जाते हैं इनमें से एक है इंजीनियरिंग और दूसरा है डॉक्टर। भारत में अगर आप उम्र में बड़े व्यक्ति से पूछो कि 12 के बाद क्या करें तो वो आपको यही दो करियर ऑप्शन बताएंगे। 

अगर आप खुद से ही डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो AIIMS से MBBS करना सबसे बढ़िया विकल्प है। 

इस आर्टिकल में हमने बताया है कि यह क्या है और यदि आप ऐइम्स से MBBS करने की सोच रहे हैं तो आपको इसमें एडमिशन कैसे मिलेगा। 

इस एग्जाम से सम्बंधित हमने आपको इस आर्टिकल में हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की है इसलिए इसे पूरा जरूर पढ़ें और यदि आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

AIIMS MBBS क्या है? जानिए पूरी जानकारी

AIIMS एक भारत का लोकप्रिय चिकित्सा संसथान है। AIIMS का पूरा नाम ALL INDIA INSTITUTE FOR MEDICAL SCIENCE है। आम भाषा में इसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान भी कहा जाता है। इसे भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ऑपरेट किया जाता है। 

AIIMS College Delhi for हींस MBBS

ऐइम्स का पहला संसथान 1956 में स्थापित किया गया था। अब तक लगभग 23 ऐसे संसथान चल रहे हैं। हर साल सरकार द्वारा मेधावी मेडिकल छात्रों का चयन करने के लिए AIIMS MBBS की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जो छात्र इस परीक्षा में अच्छा रैंक प्राप्त कर लेते हैं, उन्हें AIIMS में एडमिशन प्राप्त हो जाती है। 

AIIMS में मेडिकल, नर्सिंग, UG, PG और Doctoral जैसे प्रोग्राम्स की पढ़ाई करवाई जाती है। 

AIIMS MBBS परीक्षा कौन करवाता है?

यह परीक्षा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान दिल्ली द्वारा आयोजित है। AIIMS दिल्ली प्राप्त होने वाले आवेदनों की जाँच करता है और उन्हें अपनी जरूरतों के हिसाब से छांटता है। 

Overview

परीक्षा का नाम 

AIIMS MBBS

किसके द्वारा परीक्षा ली जाती है 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान, दिल्ली 

साल में कितनी बार होती है 

साल में एक बार 

आवेदन करने का मोड 

ऑनलाइन 

परीक्षा मोड 

ऑफलाइन 

परीक्षा का माध्यम 

हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तेलगु, तमिल, गुजराती, मराठी, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, उड़िआ, पंजाबी, असमिआ

परीक्षा में कुल भाग 

भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान 

वनस्पति विज्ञान 

जूलॉजी 

कुल सवाल 

200 

समयावधि 

200 मिनट 

ऑफिसियल वेबसाइट 

aiimsexams.ac.in

कब AIIMS को लागू किया गया?

इसकी स्थापना 1956 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा की गई थी। तब से लेकर आज तक लगभग 23 ऐसे संस्थानों की स्थापना हो चुकी है।  

AIIMS MBBS परीक्षा का महत्व

देश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने का सपना देखने वाले आवेदकों के लिए AIIMS MBBS की परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। ये उन छात्रों के लिए बहुत मायने रखती है जो चिकित्सा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। 

इस परीक्षा को पास करके वो इस संसथान में पढ़ाई कर सकते हैं। यहां पर अध्यापन, अनुसन्धान और रोगिओं की देखभाल ले लिए व्यापक सुविधाएँ मौजूद हैं। इसका अपना कोर्स और सिलेबस है। यहां हर विषय को नैदानिक दृष्टि से पढ़ाया जाता है। 

इस परीक्षा को पास करने के बाद आप मेडिकल लाइन से जुड़े कोई भी कोर्स को कर सकते हैं लेकिन अगर आप AIIMS से MBBS की डिग्री लेना चाहते हैं तो आपको NEET UG का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा।

इसमें एडमिशन फीस और बाकी के चार्जेज बेहद कम हैं। इसके जरिये एक निम्न आयवर्ग का व्यक्ति आराम से डॉक्टरी की पढ़ाई करने के सपने को सच कर सकता है बशर्ते कि वो बहुत मेहनती हो।

क्या है पात्रता?

  • यह परीक्षा न सिर्फ भारतीय दे सकते हैं बलिक ये परीक्षा PIO, OCI, NRI और विदेशी राष्ट्रीय आवेदक भी दे सकते हैं। 
  • आवेदकों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बाहरवीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। 
  • आवेदकों की उम्र कम से कम 17 साल हो। 
  • बाहरवीं कक्षा में कम से कम सामन्य श्रेणी के लिए 50% होने चाहिए जबकि पीडब्लूडी के लिए 45% होने चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए 40% होने चाहिए। 
  • बाहरवीं कक्षा आवेदकों ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और अंग्रेजी भाषा के साथ पास की हो। 
  • बाहरवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र भी इस परीक्षा को दे सकते हैं। 

आप चाहें तो साथ में UPSC की तैयारी भी कर सकते हैं जिससे सिविल सर्विसेज में भी आप जॉब कर सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

  • दसवीं और बाहरवीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड या कोई फोटो आईडी 
  • जाति प्रमाण पत्र अगर है 
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र 
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी 
  • फोटोग्राफ और सिग्नेचर

Registration प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले AIIMS की वेबसाइट aiimsexams.in पर विजिट करें। 
  • यहाँ पर आप New Registration ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेलआईडी और मोबाइल नंबर भरें। खुद को रजिस्टर्ड करें। 
  • अब आपके मोबाइल पर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। 
  • अब आप इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। 
  • यहां पर आप एप्लीकेशन फॉर्म को खोलें और मांगी गई सारी जानकारी को सही से भर दें। 
  • सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दें। 
  • अब आप आवेदन शुल्क की ऑनलाइन पेमेंट कर दें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आपके सामने आपके फार्म का प्रीव्यू आ जायेगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।   

Registration Fees

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क नीचे लिखे अनुसार है 

  • सामान्य श्रेणी के लिए रु 1700/-
  • ईडब्लूएस, ओबीसी-एनसीएल के लिए रु 1600/-
  • एससी, एसटी, पीडब्लूडी और ट्रांसजेंडर के लिए  रु 1000/-
  • देश से बाहर के आवेदकों के लिए रु 9500/-

आप खर्चे निकालने के लिए घर बैठे ही कुछ काम भी कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारा घर बैठे पैसे कमाने के 20 तरीके वाला आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

AIIMS MBBS परीक्षा कब होती है?

AIIMS MBBS की परीक्षा अप्रैल से लेकर जून के बीच में होती है। ये परीक्षा कोर्स के अनुसार अलग-अलग तारीख पर होती है। 

Exam Pattern

ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही ली जाएगी।  परीक्षा पैटर्न नीचे  दिए अनुसार है। 

  • जीव विज्ञान –       60 प्रश्न (कुल अंक – 60)
  • भौतिक विज्ञान –    60 प्रश्न (कुल अंक – 60)
  • रसायन विज्ञान  –   60 प्रश्न (कुल अंक – 60)
  • सामान्य ज्ञान और जागरूकता –        20 प्रश्न (कुल अंक – 20)
  • समय अवधि कुल 200 मिनट यानि कि 3 घंटे 20 मिनट की होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी। 
  • हर  सही उत्तर के लिए 1 नंबर दिया जाएगा। 
  • हर गलत उत्तर के लिए ⅓  अंक काट लिए जाएगा। 

Syllabus

जो आवेदक इस परीक्षा को देना चाहते हैं नहीं 11वीं और 12वीं की NCERT की किताबों से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्यूंकि प्रश्न यहीं से ही आएंगे। इस परीक्षा का सिलेबस नीचे दिए अनुसार है –

जीव विज्ञान (Biology)

  • Biology and Human Welfare 
  • Plant physiology
  • Human physiology
  • Genetic and evolution
  • Cell structure and functions
  • Reproduction etc.

Physics

  • Electromagnetic waves
  • Law of motions 
  • Work, energy and power
  • Current electricity
  • The dual nature of matter and radiation
  • Electrostatics etc.

Chemistry

  • Equilibrium
  • Phenols and ethers
  • Surface chemistry
  • Solid state
  • Solutions
  • Alcohol 
  • Hydrogen
  • Some basic concepts of chemistry etc.

AIIMS Exam 2024 की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

अगर आप AIIMS MBBS की परीक्षा देना चाहते हैं और इसकी तैयारी के लिए बेस्ट किताबों की तलाश में हैं तो आपको NCERT की 11वीं और 12वीं की किताबों का बहुत अच्छे से अध्यन करना होगा। 

कई AIIMS Toppers का मानना है कि इस परीक्षा के 80% से 85% तक के प्रश्न इन्हीं किताबों में से आते हैं। इसके बाद भी कई विशेषज्ञों का मानना है कि इस परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ ये कोर्स की किताबें ही काफी नहीं होंगी। 

इनके साथ आपको अच्छी तैयारी के लिए और भी किताबें पढ़नी होंगी। ऐसी ही कुछ बेस्ट किताबों के नाम नीचे लिखे गए हैं। 

बायोलॉजी सब्जेक्ट के लिए बेस्ट बुक्स

केमिस्ट्री सब्जेक्ट के बेस्ट बुक्स

  • Physical Chemistry written by O.P. Tandon (Amazon पर चेक करें)
  • Concise Inorganic Chemistry written by J.D. Lee (Amazon पर चेक करें)
  • Testbook for Organic Chemistry written by Arihant Publications
  • Chemistry written by P.N. Kapil / Dinesh
  • ABC of Chemistry for class 11 and 12 (Volume 1 and 2) written by Dr. S.P. Jauhar / Modern
  • Objective Chemistry (3 volumes) written by S. Dinesh and Co.
  • Practice books: Inorganic Chemistry Organic Chemistry Physical Chemistry written by V.K. Jaiswal, M.S. Chauhan, N. Awasthi
  • Objective NCERT at your fingertips written by MTG publications (Amazon पर चेक करें)

फिजिक्स सब्जेक्ट के लिए बेस्ट बुक्स

सामान्य जागरूकता, Aptitude और लॉजिकल रीजनिंग के लिए बेस्ट बुक्स

  • aim4aiims written by Ajay Mohan
  • General Knowledge, Aptitude and Logical Thinking for AIIMS written by Sunil Nain (Amazon पर चेक करें)
  • AIIMS- General Knowledge with Logical Thinking (first edition) written by Dr. MD Usmangani Asari
  • GK books written by Ajay Mohan

AIIMS Answer Key कैसे डाउनलोड करें?

AIIMS MBBS की परीक्षा होने के बाद आंसर की को जारी  कर  जाता है। आप अपने उत्तरों मिलान इस आंसर की के साथ कर सकते हैं ताकि आपको आपके रिजल्ट के बारे में अंदाजा लग सके। आंसर की को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आवेदकों को AIIMS की ऑफिशल वेबसाइट aiimsexams.in पर जाएँ। 
  • इस वेबसाइट के होमपेज पर लॉगिन करें और AIIMS Exams Answer Key  के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने आंसर की खुल जाएगी। इसे आप पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर लें। 
  • यहाँ  से आप अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। 

AIIMS से Admission की प्रक्रिया

  • AIIMS MBBS की परीक्षा पास करने के बाद आवेदकों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। 
  • लिस्ट तैयार होने के बाद एलिजिबल कैंडिडेट्स को कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। 
  • कॉउंसलिंग में दस्तावेजों की वेरिफिकेशन की जाती है। 
  • कॉउंसलिंग के बाद एंट्रेंस एग्जाम के बेस पर कैंडिडेट्स को सीटें अलॉट कर दी जाती हैं। 
  • इसके बाद आवेदकों को फीस भरनी होती है और सेशन शुरू हो जाता है। 

Conclusions

इस आर्टिकल में हमने AIIMS MBBS की परीक्षा के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है। इस परीक्षा को पास करके आप AIIMS में अपनी मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना सच कर सकते हैं। 

ये भी सच है कि इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए आपको जीतोड़ मेहनत और लगन का परिचय देना होगा।

इस परीक्षा से सम्बन्धित अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की जाएगी। उम्मीद है आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top